अमरावतीमुख्य समाचार

पोटे कॉलेज की बडी सफलता

5 विद्यार्थियों को आरडीसी कं. में नियुक्ति

अमरावती/दि.28 – पीआर पोटे कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग के विद्यार्थियों हेतु 110 कंपनियों का कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया. 30 से अधिक कंपनियां सिवील इंजिनियरिंग और इलेक्ट्रीकल से संबंधित रही. जिसमें आरडीसी इंडिया, एडीफाइस, अडानी, थिटा कंट्रोल, रोंच पोलिमर्स, टीसीएस, कोडीतास, युनिवर्सल, सिलेक्ट कंट्रोल, कॉलाबेरा, मर्केल सोक्रती आदि अनेक का समावेश रहा. 5 विद्यार्थियों को आरडीसी इंडिया प्रा. लि. कंपनी ने अपने यहां नियुक्त किया है. उनमें आर्यन शेंद्रे, गौरव टिकेकर, अनिकेत देउलकर, अंजलि तुमरे, मृणाल वानखडे का समावेश है.
सभी चुने गए विद्यार्थियों का कार्पोरेट डीन प्रा. मोनिका जैन, प्राचार्य डॉ. डी. टी. इंगोले, उपप्राचार्य डॉ. मो. जुहेर, विभाग प्रमुख डॉ. सचिन सराफ, ट्रेनिंग और प्लेसमेंट अधिकारी प्रा. प्रशांत ठोंबरे, सिवील विभाग के सहसंयोजक प्रा. सुहास पवार व अध्यापकों ने बधाई दी है तथा भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी है. अंजलि तुमरे ने कहा कि, विभाग द्बारा अंग्रेजी में संवाद की तैयारी करवाई गई थी, वह उसकी अपॉईंटमेंट में महत्वपूर्ण रही. जबकि छात्र आर्यन शेंद्रे ने कहा कि, मल्टीपल जॉब ऑॅफर्स मिले है. कौन से जॉब प्रोफाइल चुने, इसका सिवील इंजिनियर ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग द्बारा भरपूर समर्थन मिला है.

Related Articles

Back to top button