
अमरावती/दि.19– ग्रेटर बॉम्बे सायंस टीचर असो. मुंबई द्बारा आयोजित होमी भाभा यंग साइंटिस्ट स्पर्धा ने स्थानीय तोमोए शाला के विद्यार्थियों ने जोरदार सफलता प्राप्त की है. शाला के गुणवंत विद्यार्थियों ने अध्यापकों के मार्गदर्शन में गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल प्राप्त किए है. वजीहा अली कक्षा 6वीं ने स्वर्णपदक प्राप्त किया. वहीं कक्षा छठवीं के तनिष्क पिंजानी ने रजक पदक हासिल किया. कक्षा 9 वीं के आराध्य गुल्हाने और सराइ देशमुख ने भी रजत पदक जीता. गुंजन राठी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ. शाला की प्रार्थना सभा में सभी भावी वैज्ञानिकों को मुख्याध्यापिका वैशाली आवले, उप मुख्याध्यापिका मेघना मिटकरी ने सम्मानित किया. संस्था के सभी पदाधिकारियों ने तीनों विद्यार्थियों को आशीष देकर अभिनंदन किया है. भावी वैज्ञानिक के रूप में इन विद्यार्थियों को शाला को गर्व होने की बात अध्यापकों ने कही.