अमरावती

बिजासेन मित्र परिवार ने मनाया कोजागिरी उत्सव

51 लीटर दूध घोटकर बनी खीर

65 वर्षो की परंपरा कायम
अमरावती-/ दि.10  स्थानीय मसानगंज स्थित बिजासेन माता मंदिर मे सभी ने एक जुट होकर कोजागिरी उत्सव बड़े ही हर्ष व उत्साह के साथ मनाया. बता दे कि, यह बिजासेन मंदिर सभी की आस्था का स्थल है. यहां तकरीबन 65 वर्षो से शरद पोर्णिमा के दिन कोजागिरी उत्सव का अयोजन किया जा रहा है. यह परम्परा बुजुर्ग फूलचंद जी यादव, गजलाल जी बसेरिया, जगतलाल जी श्रीवास्तव, सुभाष जी बिजौरे, ब्रिजलाल अहेरवार, मोतीलाल साहू, सुरेश साहू गुरुजी, रामेश्वर मातोले ने शुरू कि थी. जिसमे कोजागिरी के दिन दुध घोटकर उसकी खीर बनने पर रात 12 बजे चांद की किरण पड़ने के पश्चात माता के भजन कीर्तन व आरती के बाद प्रसाद के रूप मे दूध का वितरण किया जाता है. 65 वर्षीय इस परंपरा को अब बिजासेन युवा शक्ति संघटन व बिजासेन मित्र परिवार संभाल रहा है. जो कि सभी के सहयोग से इस मंदिर प्रांगण हर पर्व बड़े ही उत्साह व धूमधाम के साथ मनाया जाने लगा ऐसे आयोजनों को सफल बनाने के लिए समाज सेविका ज्योति साहू,दीपक सम्राट, जतिन यादव, दीपक साहू तेलवाले, पप्पू शर्मा, प्रदीप साहू तंबाखूवाले, निकेश खुरखुरिया, धिरज बसेरिया, सुरज बसेरिया, अंकेश बिजोरे, सचिन पहलवान, आकाश बसेरिया, अमित बिजोरे, अजय बारदनेवाले, मिथुन साहू, अंकेश वायरमैन, अजय ऑटोवाले, सुरेश फनसे, सुरेंद्र ठाकुर, भूपेंद्र ठाकुर, सुनील जोशी, मनीष साहू, सुनील मातोले, सुधीर पटेरिया, निलेश श्रीवास्तव, अभिषेक मातोले, आनंद साहू, अंकेश डब्बेवाले, प्रवीण साहू, गंजू बिजोरे, विकास बसेरिया, सुमित भांजा,अविनाश चिंटू, करण श्रीवास,विक्की साहू, रोहित साहू, सुजीत साहू, समर ठाकुर, बबलू मामा, रजत गुप्ता, सिद्धार्थ गोयल, प्रणय प्रवीण साहू, आशीष साहू, अनमोल चंदन, आकाश चढार, जय बिजोरे, राजू भतीजा, विक्की भतीजा, प्रतीक बाबू, अंश गुप्ता, भोला कुशवाह, ओम बिजोरे, शुभम अहेरवार, उदय बसेरिया, देव गुप्ता, दर्शन फनसे, भूषण श्रीवास , देव गोयल, सहित सभी पूरा मित्र परिवार प्रयासात है.

Related Articles

Back to top button