अमरावती

बिजासेन मंदिर राम कुटिया का दिया स्वरुप

हरतालिका तीज पर्व पर आयोजन

अमरावती-/ दि.31  हरतालिका तीज पर्व पर मसानगंज स्थित बिजासेन मंदिर राम कुटिया का स्वरुप दिया गया व प्राकुर्तिक फूलों व वनस्पतियों से फ्लोरा सजाया गया. जिसमे मिट्टी से बनी माँ गौरी व शिव भगवान की प्रतिमा रख सभी महिलाओं ने शिव लिंग का पूजन किया. जिसमें ंंबेल पत्र, शमीपत्र, केले के पत्ते, धतुरे, अकाव के फूल जैसे अधिक वनस्पतियों पूजन किया. वहीं पंडित अजय पटेरिया कि सुमधुर वाणी में हरतालिका तीज कथा का वाचन किया गया. इस सजसज्जा व राम कुटिया बनाने वाले क्षेत्र के आकाश चढ़ार का बिजासेन मंडल के दर्शन फनसे, बबलू मामा, अभिषेक मातोले, आकाश बसेरिया, प्रणय साहू, सिद्धार्थ गोयल, राजू भतीजा, जय बीजोरे, मिथुन साहू, अंकेश वायरमेन, धीरज बसेरिया सहित सभी ने आभार माना.

Related Articles

Back to top button