
अमरावती/दि.2-चैत्र नवरात्रि निमित्त शहर के मसानगंज स्थित बिजासेन माता मंदिर में माता रानी की विधिवत् पूजा-अर्चना कर बड़े उत्साह के साथ घट स्थापना की गई.
घटस्थापना के दौरान क्षेत्र के समाज सेवी दीपक सम्राट, दीपक साहू, बबलु मामा, सूरज बसेरिया, नीलेश साहू, अंकेश एटोवाले, विक्की साहू,अंश गुप्ता, भोला कुशवाह, करण श्रीवास, आकाश चढ़ार,आकाश बसेरिया, भागचंद साहू, आशीष साहू, नीरज श्रीवास, अनमोल चंदन,सचिन पहलवान, पप्पू शर्मा,अजय गुप्ता,धीरज बसेरिया, आर्यन साहू, मोनू साहू, सौरभ गुप्ता, शुभम गुप्ता आदि उपस्थित थे.