बिजीलैंड, सिटीलैंड ने दिया भारत बंद को समर्थन
दोपरह 2 बजे के बाद सभी प्रतिष्ठान पूर्ववत शुरु हुए
नांदगांव पेठ/दि.9 – केंद्र सरकार व्दारा पारित किये गए कृषि विधेयक जो किसान हितो के खिलाफ है. इसलिए इस विधेयक के खिलाफ पंजाब व हरियाणा के किसानों व्दारा बीते 12 दिनों से आंदोलन किया जा रहा था. इन किसानों के आंदोलन के समर्थनार्थ कल मंगलवार 8 दिसंबर को संपूर्ण देश में भारत बंद का आह्वान किया गया था. इस आंदोलन को बिजीलैंड व सिटीलैंड व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय भुतडा ने लिखित समर्थन घोषित किया था.
कल सुबह से बिजीलैंड व सिटीलैंड के मुख्य प्रवेशव्दार पर पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया था. अमरावती-नागपुर हाईवे पर वाहनों की काफी कम नजर आ रही थी. नांदगांव पेठ गांव में बंद का कुछ भी असर नहीं दिखाई दिया. पुलिस निरीक्षक अनिल कुरलकर ने महामार्ग और गांव में तगडा पुलिस बंदोबस्त लगाया था. प्रहार वे शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मोटर साइकिल रैली निकालकर सरकार की किसान विरोधी नीति का निषेध किया. प्रहार कार्यकर्ता जोगेंद्र मोहोड के नेतृत्व में किए गए इस आंदोलन में सैंकडों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे. दोपहर 2 बजे के बाद सभी प्रतिष्ठान पूर्ववत शुरु किये गये थे.