अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बिजीलैंड व्यापारी संगठन ने किया अनिल अग्रवाल का सत्कार

अमरावती/दि .15- मध्य भारत के प्रसिध्द कपडा हब बिजीलैंड में शनिवार रात हुई सनसनीखेज चोरी के मामले में दैनिक अमरावती मंडल तथा मंडल न्यूज के माध्यम से तत्काल समाचार प्रकाशित, प्रसारित किए जाने से पुलिस प्रशासन द्बारा तत्काल कार्रवाई की गई . आरोपियों को दबोचा गया. अत: दिए गये सहयोग और तत्परता के लिए बिजीलैंड व्यापारी सामाजिक संगठन के सचिव बंटी पारवानी, सहसचिव राजकुमार गंगवानी, राजेश गंगवानी, सुमित उर्फ गुड्डू लालवानी ने संपादक अनिल अग्रवाल का पुष्पगुच्छ देकर कृतज्ञता व्यक्त की.

Back to top button