अमरावती

बिजीलैंड व्यापारिक सामाजिक संगठन चुनाव 8 जुलाई को

अध्यक्ष, सचिव, कोषाघ्यक्ष पद के लिए रस्सीखेंच

* 10 को जारी होगी अधिसूचना
अमरावती/दि.1- देशभर के सबसे बडे रेडीमेड ट्रेडिंग हब के रुप में विख्यात बिजीलैंड स्थित बिजीलैंड व्यापारिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष पद के लिए आगामी 8 जुलाई को चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव को लेकर 10 जून को अधिसूचना जारी की जाएगी, ऐसा निर्णय हाल ही में कमिटी व्दारा ली गई बैठक में लिया गया. इसी दौरान चुनाव की प्रक्रिया पारदर्शक करने के लिए सर्वसम्मति से कोर कमिटी का गठन किया गया. चुनाव लडने के इच्छुक प्रत्याशियों में जमकर होड मची दिखाई दे रही है. इच्छुक प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर चुनावी प्रचार में जुटे हैं. चुनाव लडने की इच्छा रखने वाले कुछ सदस्यों के नाम भी सामने आए है. नामांकन की अधिकृत घोषणा की जाएगी. यह जानकारी अधिकृत सूत्रों से प्राप्त हुई है. विगत 8 मई को बिजीलैंड सामाजिक संगठन की कार्यकारिणी, सलाहकार समिति और न्याय कमिटी की बैठक ली गई. इस समय अध्यक्ष समेत संपूर्ण कार्यकारिणी ने इस्तीफा दिया. हालांकि कार्यकारिणी का कार्यकाल 3 साल का होता है. लेकिन कोरोनाकाल की वजह से यह प्रक्रिया रुकी हुई थी इसी कारण अब वापस बैठक लेकर चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्णय लिया गया. चुनाव प्रक्रिया पारदर्शित लेने सर्वसम्मति से चुनावी कोर कमिटी में राजा चंदनानी, श्यामलाल पिंजानी, शमनलाल खत्री, प्रकाश सेवानी, हरिश खत्री, सुरेख बत्रा, पूरणलाल हबलानी, महेश पिंजानी व मनोहरलाल बजाज की नियुक्ति की गई. इन सदस्यों की देखरेख में चुनावी प्रक्रिया पूर्ण होगी. 8 जुलाई को बिजीलैंड व्यापारी सामाजिक संगठन का चुनाव होने जा रहा है. इसमें अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष का चुनाव होने के बाद यह तीनों पदाधिकारी समिति के अन्य सदस्यों का चयन करेंगे. चुनाव को लेकर 10 जून को अधिसूचना जारी की जाएगी. 8 जुलाई को बिजीलैंड के चुनाव केंद्र पर मतदान प्रक्रिया होगी. इच्छुक उम्मीदवारों की अंतिम सूची 15 जून को घोषित की जाएगी. बैठक में तत्कालीन अध्यक्ष विजय भूतडा ने कोरोनाकाल में किए प्रशंसनीय कार्यो का उल्लेख करते हुए कार्यकारिणी के सदस्य व सहयोगियों की भूरी प्रशंसा की. इस चुनाव में बिजीलैंड के 700 मतदाता अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
* चुनाव लडने अनेक इच्छुक
बिजीलैंड व्यापारिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पद के चुनावी मैदान में उतरने के लिए अनेक लोग इच्छुक है. इसमें निवर्तमान अध्यक्ष विजय भूतडा, गोवर्धन चांदवानी, परमानंद नानवानी, राजेश मोटवानी, संतोष सबलानी, जय तेजवानी, मोरलमल बुधलानी, गोवर्धन पुरसवानी, भिमन कुकरेजा, बंटी पारवानी का समावेश है.आगामी दिनों में उम्मीदवारोें के नाम स्पष्ट हो जाएंगे.

Back to top button