अमरावती

खडी ट्रॉली से टकराई बाइक, 2 गंभीर घायल

अमरावती-धारणी महामार्ग पर हादसा

धारणी/दि.27– रविवार की शाम 7.30 बजे धारणी के समीप वासपानी फाटा के सामने खडी ट्रैक्टर की ट्रॉली से तेज रफ्तार आ रही बाइक एमएच-27/एडी-7110 टकराने से हुए हादसे में 2 लोग गंभीर घायल हुए हैं. धारणी के फैजल शेख, सचिन पटोरकर, इर्शाद और एजाज कुरैशी ने सडक पर पडे घायलों को धारणी उपजिला अस्पताल पहुंचाया. धारणी तहसील से 3 किमी दूर अमरावती-धारणी महामार्ग पर रविवार की शाम 7.30 बजे यह हादसा हुआ. रास्ते पर खडी ट्रॉली बाइक चालक को नहीं दिखने के कारण यह हादसा हुआ. दोनों घायलों पर उपचार शुरु है. दोनों घायलों की हालत गंभीर है. घायलों के नाम इरफान तथा महेश कुमार बताए जा रहे है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है. दोनों पीओपी का काम करते है, ऐसी जानकारी है. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण एक घायल को अमरावती इलाज के लिए रेफर करने की तैयारी खबर लिखने तक चल रही थी. पुलिस कार्रवाई शुरु थी.

 

 

 

Back to top button