अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बाइक को बोलेरो ने कुचला, बाप बेटी की मृत्यु

पिता के साथ रिजल्ट लेने जा रही थी शाला

* छोटी बेटी की भी हालत चिंताजनक
अमरावती/ दि. 1- अकोला रोड पर नागझरी के पास आज सबेरे पीछे से आ रहे बोलेरो पिकअप की टक्कर से बाइक सवार पिता पुत्री की दर्दनाक मृत्यु हो गई. दुर्घटना में छोटी बेटी भी बुरी तरह जख्मी हुई है. उसका अमरावती के अस्पताल में उपचार शुरू है. दोनों बेटियां आज अपना कक्षा 9 वीं और 6वीं का रिजल्ट लेने पिता के साथ शाला जा रही थी. तब हादसा हुआ. हादसे में मृत सै. मोहसीन (ढंगारखेडा निवासी) और उनकी बडी बेटी है.
जानकारी के अनुसार ढंगारखेडा के सै. मोहसीन दोनों बेटियों के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर घर से निकले थे. दोनों बेटियां स्कूल में पढती है. आज रिजल्ट का दिन था. नागझरी के पास पीछे से तेज रफ्तार आ रही बोलेरो पिकअप एमएच 15/ जेसी- 1674 के चालक ने लापरवाही से गाडी चलाते हुए बाइक को कुचल डाला. हादसा इतना भीषण था कि मोहसीन और उनकी बडी बेटी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई. इसी प्रकार हादसा देखनेवालों के होश उड गये.
दुर्घटना में घायल सै. मोहसीन की छोटी बेटी की हालत नाजुक बताई जा रही है. उसे अमरावती के अस्पताल में भर्ती किया गया है. लोनी पुलिस ने बोलेरो पिकअप वाहन चालक की तलाश शुरू की है.

 

Back to top button