अमरावती

झुलेलाल जयंती पर कल बडनेरा में बाईक रैली और भव्य शोभायात्रा

सुबह से मंदिर में अभिषेक, आरती के साथ विविध धार्मिख कार्यक्रम

अमरावती/दि.22- सिंधी दिवस बडनेरा शहर के सिंधी समुदाय की तरफ से चेट्रीचंड महोत्सव-2023 के अवसर पर गुरुवार 23 मार्च को बडनेरा शहर में सुबह से झुलेलाल मंदिर में अभिषेक, आरती के साथ विविध धार्मिख कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर महिला-पुरुषो की बाईक रैली का भी आयोजन किया गया है. साथ ही शिवाजी चौक पर महाआरती भी की जाएगी.
बडनेरा शहर के सिंधी समुदाय की तरफ से सिंधी दिवस चेंट्रीचंड महोत्सव निमित्त 19 मार्च से ही विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. गुरुवार 23 मार्च को चेट्रीचंड के अवसर पर सुबह 8 बजे श्री झुलेलाल साई का अभिषेक, सुबह 8 .30 बजे आरती, सुबह 9 बजे महिला-पुरुष सिंधी कैंप झुलेलाल मंदिर से बाईक रैली निकलेंगी. इस रैली में शामिल होनेवाले सभी भक्तगण सफेद टी-शर्ट परिधान किए रहेंगे. पश्चात सुबह 10 बजे पुरुषो की झुलेलाल मंदिर से शहर में बाईख रैली निकाली जाएगी. दोपहर 12 बजे रैली शिवाजी चौक पहुंचने पर श्री झुलेलाल की महाआरती होंगी. दोपहर 2 बजे बहिराणो साहब की पूजा, दोपहर 3 बजे बहिराणो साहब का कैंप में भ्रमण किया जाएगा. अपरान्ह 5 बजे झुलेलाल मंदिर से शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. इस शोभायात्रा में शामिल सभी पुरुष पीला कुर्ता परिधान किए रहेंगे. रात 9 बजे शोभायात्रा सिंधी कैंप निवासी प्रकाश गीडवानी के घर के पास पहुंचने पर महिलाएं भी इस शोभायात्रा में शामिल होंगी. रात 11.30 बजे झुलेलाल अपार्टमेंट के पास पहुंचने पर शोभायात्रा का समापन होगा.
26 को झुलेलाल धर्मशाला में भंडारा
चेट्रीचंड महोत्सव निमित्त 26 मार्च को रात 8 बजे बडनेरा शहर के झुलेलाल धर्मशाला में भंडारे का आयोजन किया गया है. सभी भक्तगणो को इस अवसर का लाभ लेने का अनुरोऑध आयोजको ने किया है.
19 से जारी है विविध कार्यक्रम
चेट्रीचंड महोत्सव निमित्त बडनेरा सिंधी समुदाय की तरफ से 19 मार्च से विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया गया है. जिसमें 19 मार्च की शाम 7 बजे आनंद मेले का आयोजन किया गया था. इसके अलावा 20 मार्च को सिंधी कपल डांस स्पर्धा, 21 की रात 9 बजे गरबा स्पर्धा, रात 11 बजे डीजे नाईट का आयोजन किया गया था. इसी तरह बुधवार 22 मार्च को एक शाम सिंधयत के नाम, शाम 7 बजे श्री झुलेलाल जीवन गाथा, संगीत संध्या, बहिराणा साहब की पूजा तथा रात 10 बजे सिंधी ड्रामा का आयोजन किया गया है. सभी कार्यक्रमों में समाजबंधुओं को बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन आयोजको ने किया है.
मध्यरात्रि को जोरदार आतिशबाजी
चेट्रीचंड महोत्सव के अवसर पर बुधवार मध्यरात्रि को झुलेलाल मंदिर में समुदाय के सभी भक्तगणों द्वारा केक काटकर व जोरदार आतिशबाजी कर श्री झुलेलालजी का बडे ही धूमधाम से जन्मदिन मनाया जाएगा. इस अवसर पर झुलेलाल मंदिर सिंधी कैंप बडनेरा में समाजबंधुओं को उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है.
समिति के सदस्य आयोजन के सफलतार्थ प्रयासरत
श्री झुलेलाल सेवा बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष जितेंद्र नातानी, उपाध्यक्ष गोविंद सिरवानी, जय गीडवानी, सागर गीडवानी, सचिव ईश्वर बजाज, सहसचिव हरेश केवलानी, कोषाध्यक्ष दीपक चेतवानी, सहकोषाध्यक्ष महेंद्र सचदेव, सदस्य महेंद्र मोटवानी, एस.एम.बसंतवानी, दीपक खेमचंदानी, श्याम मुलानी, अमर बिल्दानी, विक्की आवतरामानी, मोहन बजाज, मनीष केवलानी, खेमचंद प्रथानी, दीपक पंजवानी, दीपक रुघवानी, दिनेश बजाज, हितेश जेसवानी समेत समस्त बडनेरा सिंधी समाज के लोग इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए प्रयासरत है.

Related Articles

Back to top button