अमरावतीमहाराष्ट्र

महिलाओं पर होते अत्याचार के निषेधार्थ महिला कांग्रेस की बाईक रैली

शहराध्यक्ष जयश्री वानखडे के नेतृत्व में निकाली गई भव्य रैली

अमरावती/दि.27– कोलकाता सहित राज्य के बदलापुर, कोल्हापुर, अकोला, अमरावती में महिला व छात्राओं पर हुए अत्याचार की घटनाओं के निषेधार्थ आज अमरावती शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जयश्री वानखडे के नेतृत्व में शहर में महिलाओं की बाईक रैली निकाली गई.
ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा तथा महाराष्ट्र प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष संध्याताई सव्वालाखे के निर्देशानुसार अमरावती शहर महिला कांग्रेस कमिटी की तरफ से आज महिलाओं की बाईक रैली का आयोजन किया गया था. सभी महिलाएं लाल कलर की साडी व ड्रेस परिधान किए हुए थी. संपूर्ण देश में महिलाओं पर होनेवाले अन्याय के विरोध में और महाराष्ट्र में घटित होती घटना के निषेधार्थ इस रैली का आयोजन अमरावती शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जयश्री वानखडे ने किया था. इस रैली की शुरुआत मालटेकडी के पास कांग्रेस भवन से शुरु हुई. रैली को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष भैया पवार व अनुसूचित जाति-जनजाति के साखर कलाने ने हरी झंडी दिखाई. यह रैली कांग्रेस भवन से राजकमल चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय चौक, इर्विन चौक होते हुए पंचवटी चौक से आरटीओ कार्यालय के पास, मामा जिजाऊ के पुतले के पास पहुंचकर समाप्त हुई. रैली में जयश्री वानखडे के अलावा अपर्णा मकेश्वर, रोशनी वाघ, अर्चना वरठी, क्रांति धाकडे, आरती पिंपले, शिरिन खान, अंबरिन काजी, मंदा कदम, शिल्पा राऊत, शीतल देशमुख, डॉ. हसीना शाह, डॉली सोनटक्के, मनाली तायडे, सपना तंवर, योगिता गिरासे, शोभा इंगले, ज्योति ओगले, अनिला काजी, वंदना थोरात, संगीता गावंडे सहित बडी संख्या में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता शामिल थी.

Related Articles

Back to top button