अमरावतीमहाराष्ट्र
श्रद्धेय अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती निमित्त बाइक रैली
धारणी में पूर्व विधायक भिलावेकर के नेतृत्व में आयोजन

धारणी/दि.27-भारत रत्न श्रद्धेय अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती निमित्त ग्राम बोरी फाटा में स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शुरु किए प्रधान मंत्री ग्राम सडक योजना स्थल पर सैकडों कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर जयंती मनाई. इस अवसर पर मेलघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर, भाजपा जिला सचिव सदाशिव खडके, भाजपा तहसील अध्यक्ष लक्ष्मण जांबेकर, सहित शिवकुमार उर्फ राजा पाटील, साबुलाल पाठनकर, गणेश येवले, दीपक गायन, महिला आघाडी तहसील अध्यक्ष दुर्गा बिसंदरे, दीपक नागले, महेंद्र धांडे, विनोद सेलुकर, शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ प्रमुख सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
श्रद्धेय अटलबिहारी की जयंती पर पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई. रैली में पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में शामिल हुए.