अमरावती

‘रक्त नाडियों में बहे, नालियों में नही’ संदेश देने कल बाइक रैली

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन का आयोजन

अमरावती/ दि. 2– संत निरंकारी मिशन अंतर्गत संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से शनिवार, 3 जून को सुबह 11 से दोपहर 4 बजे तक बोरगांव धर्माले स्थित सिटीलैंड के अनुराग क्रिएशन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इसके अलावा रविवार, 4 जून को रामपुरी कैंप स्थित संत निरंकारी भवन में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रक्तदान शिविर लिया जाएगा. इस शिविर की जनजागृति हेतु संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से ‘रक्त नाडियों में बहे, नालियों में नहीं’ का संदेश देते हुए बाइक रैली का आयोजन किया गया. संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से 3 व 4 जून को भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर परिसर में बाइक रैली पर सवार समाज बंधुओं ने दो दिवसीय रक्तदान शिविर में सहभागी होने का शहरवासियों को आह्वान किया है. इस अवसर पर समाज बंधुओं ने तथा संत निरंकारी मिशन के सभी नागरिकों ने उत्स्फूर्त सहभाग लिया. इस दो दिवसीय आयोजन को सफल बनाने एवं सहभाग लेने का आह्वान करते हुए परिसर में आयोजन के लिये जनजागृति की गई.

रक्तदान करने से दूर होती है बीमारियां
आज भी लोग रक्तदान करने से डरते हैं. उन्हें लगता है कि इससे शरीर में कमजोरी आ जाएगी, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है. रक्तदान से शरीर स्वस्थ रहता है और कई बीमारियां दूर होती हैं. हार्ट के लिए रक्तदान करना काफी फायदेमंद माना जाता है. रक्तदान से वजन कंट्रोल रहता है. इससे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों का जोखिम भी कम होता है. रक्तदान को लेकर लोगों के अंदर जागरुकता की कमी है. इसलिए लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए बाइक रैली के माध्यम से संदेश दिया जाएगा.

 

Related Articles

Back to top button