अमरावती

बीएसएनएल के 23वें स्थापना दिवस पर कल बाइक रैली

रैली का उद्घाटन उज्वल गुल्हाने के हाथों होगा

अमरावती/दि.2– भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) 1 अक्तूबर से अपना 23वां बीएसएनएल स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. बीएसएनएल स्थापना दिवस के अवसर पर बाइक रैली का आयोजन मंगलवार 3 अक्तूबर को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक टेलीफोन एक्सचेंज कैम्प का आयोजन विविध क्षेत्रों में किया जा रहा है. यह रैली कैम्प एक्सचेंज, गर्ल्स हाईस्कूल चौक, इर्विन चौक, मालवीय चौक, जयस्तंभ चौक, जवाहर रोड, सरोज चौक, जवाहर गेट, गांधी चौक, राजकमल चौक, श्याम चौक से होते हुए वापस बीएसएनएल दूरसंचार कार्यालय तक रहेगी.
बाइक रैली का उद्घाटन उज्वल गुल्हाने पीजीएमटी, बीए हेड, बीएसएनएल अमरावती, मुख्य अतिथि अविनाश बारगल एसपी ग्रामीण, डॉ. मनीष गवई, दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य के करकमलों व्दारा सुबह 10.30 बजे बीएसएनएल कैम्प एक्सचेंज में किया जाएगा. इस रैली में बीएसएनएल अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहेंगे.

Back to top button