अमरावती

कार की टक्कर में बाइक सवार की मौत

अमरावती/ दि. 13- फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के चांदुर रेल्वे- अमरावती मार्ग पर कार की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई. यह सडक दुर्घटना 11 मई की शाम घटी. दयाराम अभिराम आठवले (49, गुणवंतवाडी, शेगांव नाका) के रूप में बाइक सवार की शिनाख्त की गई है.
दयाराम आठवले चांदुर रेल्वे के एसटी डिपो में वाहक के पद पर कार्यरत था. गुरूवार की शाम वह मोटर साइकिल क्रमांक एम.एच. 27 बी.टी.- 2479 द्बारा चांदुर रेल्वे से अमरावती आ रहा था. रास्ते में कार क्रमांक एम.एच. 21/एएफ-7771 ने उसकी मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मारी. दयाराम को घायल अवस्था में छोडकर कार चालक कार के साथ फरार हो गया. वहां से गुजरनेवाले लोगों में फ्रेजरपुरा पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया. परंतु डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित किया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Back to top button