अमरावती

सडक दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

ग्राम पांढरी खानमपुर रोड की घटना

अंजनगांव सुर्जी प्रतिनिधि/दि. २२ – अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम पांढरी खानमपुर रोड पर एक कार ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मारी. इस सडक दुर्घटना में बाइक सवार की अमरावती जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मोैत हो गई. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है. गोविन्द मारोती येवले (जामली, तहसील चिखलदरा) यह सडक दुर्घटना में मरने वाले व्यक्ति का नाम है. संतोष मारोती येवले ने पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उनका भाई गोविन्द अंजनगांव से ग्राम जामली जा रहा था. इस समय ग्राम पांढरी के पास पहुंचते ही सामने से आ रही कार क्रमांक एमएच २७/बीझेड-४००० के चालक ने जोरदार टक्कर मारी. इस सडक दुर्घटना में गोविन्द गंभीर रुप से घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए अमरावती जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान गोविन्द की मौत हो गई. पुलिस अपराध दर्ज कर कार चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button