अमरावती

सडक दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

दर्यापुर/ दि. 16– अमरावती दर्यापुर मार्ग के लाखापुर फाटे के पास 26 जनवरी की सुबह 5.30 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर में महेश अन्ना सांगोले (40, आराला) की मौत हो गई. वे मोटरसाइकिल से दर्यापुर से आराला की ओर जा रहे थे. अज्ञात वाहन चालक ने सडक हादसे को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. गंभीर रुप से घायल महेश को अमरावती के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान 1 फरवरी को महेश की मौत हो गई. महेश के चचेरे भाई प्रमोद सांगोले की शिकायत पर दर्यापुर पुलिस ने 14 फरवरी के दिन अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

 

Back to top button