अमरावती

ट्रवल्स की टक्कर में बाइक सवार की मौत

सेमाडोह के पास की घटना, चालक के खिलाफ अपराध दर्ज

धारणी/ दि. 29– परतवाडा-इंदौर मार्ग पर सेमाडोह के पास भवई गांव के समीप दोपहर 1 बजे निजी ट्रवल्स बस व मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
सतिश लोखंडे (36, राजना, तहसील चांदूर रेलवे) यह सडक दुर्घटना में मरने वाले युवक का नाम है. सतिश लोखंडे मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/सीएस- 4772 व्दारा राजना से धारणी की ओर जा रहा था और निजी ट्रवल्स बस अमरावती की ओर आ रही थी. इस दौरान बस व मोटरसाइकिल के बीच भीषण टक्कर हुई. घटना की जानकारी सेमाडोह चौकी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का पंचनामा करते हुए गंभीर घायल सतिश लोखंडे को इलाज के लिए अमरावती जिला अस्पताल रवाना किया. मगर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Back to top button