अमरावती

कार का काच फोडकर बाइक सवार अंदर घुसा

एक गंभीर घायल : पथ्रोट की विचित्र घटना

पथ्रोट/ दि.17 – राष्ट्रीय महामार्ग के पेट्रोल पंप के पास खडी एक कार को तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार काच फोडकर कार के अंदर उछलकर जा गिरा. जिसके चलते वह गंभीर रुप से घायल हो गया. कार में सवार व्यक्ति भी घायल हुआ है. यह दुर्घटना कल गुरुवार की दोपहर 3 बजे घटी.
अजय गणेश दांडगे (35, अकोट) यह दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हुए युवक का नाम है. रमेश महादेव ताथोड (मंडला, जिला अकोला) के साथ पिता महादेव ताथोड, पत्नी जया ताथोड, मंगला ताथोड, सुनीता वसु, शांताबाई तिखांडे, स्वरुप रमेश ताथोड (3), आराध्या रमेश ताथोड (8) यह सभी कार क्रमांक एमएच 43/एआर- 5393 व्दारा अचलपुर के अस्पताल में रिश्तेदार को मिलने जा रहे थे. पथ्रोट के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के बाद कार मोडने की तैयारी में थे. इतने में पीछे से तेज गति के साथ आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/सीजे-8157 कार को पीछे से जोरो से जा भिडी. इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक उछलकर कार का काच फोडते हुए कार में जा घुसा. इस हादसे में पीछे बैठा विक्रम मलसने (अजनगांव सुर्जी) कार के नीचे गिरा. पूर्व उपसरपंच मोरारी अग्रवाल गंभीर रुप से घायल हुआ. उसे आरोग्य वर्धिनी केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद इलाज के लिए अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया. कार में अन्य सवार लोगों का प्राथमिक इलाज करने के बाद वे घर निकल गए.

 

Back to top button