बाइक सवार उडान पुल से नीचे गिरे, एक की मौत एक गंभीर
अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर
* अटल बिहारी वाजपेयी फ्लाईओवर की घटना
अकोला/ दि.18 – अक्षर बारिश के मौसम में सडक दुर्घटना काफी बढ जाती है. राज्य में फिलहाल लगातार बारिश जारी है, ऐसे में अकोला में एक युवक की उडानपुल से नीचे गिरकर मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल है. अकोला में हाल ही में निर्माण किये गए अटल बिहारी वाजपेयी फ्लाईओवर पर काफी वाहनों की यातायात है. बीती रात फ्लाईओवर से टावर की ओर जा रहे मोटरसाइकिल सवारों को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में बाइक सवार उडानपुल के नीचे जा गिरे. जिससे एक युवक की मौेके पर ही मौत हो गई. दूसरा युवक गंभीर घायल है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. यह दुर्घटना अशोक वाटीका के पास से गुजर रहे उडान पुल पर घटी.
घायल युवक अकोला इंडस्ट्रीयल स्टेट नंबर 4 निवासी वेदांत गजानन तायडे (16) व शिवरत्न शर्मा (30) मोटरसाइकिल से अकोला आ रहे थे. वे अटल बिहार वाजपेयी उडान पुल से जाते समय उनकी मोटरसाइकिल को एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि, पीछे बैठा वेदांत तायडे पुल से नीचे अशोक वाटीका के पास सडक पर जा गिरा. इतनी उंचाई से गिरने के बाद वेदांत तायडे की मौत हो गई. घायल हुए शिवरत्न शर्मा को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. नए उडान पुल पर यह पहला हादसा है. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.