
अमरावती/दि.7 – दो मोटर साइकिल पर अमरावती से अचलपुर जाते समय पीछे से तेज गति के साथ आयी मारोती सुझुकी कार ने मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मारी. इस सडक हादसे में शिकायतकर्ता के पिता के सिर में गहरी मार लगी. यह घटना 5 जनवरी की दोपहर 1.30 बजे घटी. घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक फरार हो गया. इस शिकायत के आधार पर वलगांव पुलिस ने कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
शिकायतकर्ता श्रीकांत सुधीर भाले (25, मनीपुर कालोनी, लक्ष्मी नगर, अम.) के पिता सुधीर दादाराव भाले (50) व उनके तीन दोस्त दो मोटर साइकिल से अमरावती से अचलपुर जा रहे थे. सुधीर भाले मोटर साइकिल क्रमांक एमएच 27/डीएफ-2812 से जा रहे थे. इस दौरान पीछे से तेज गति के साथ आने वाली मारोती सुझुकी कार ने मोटर साइकिल को टक्कर मारी. इस दुर्घटना में शिकायतकर्ता के पिता को गंभीर मार लगी. कार चालक दुर्घटना के बाद वहां से भाग गया. श्रीकांत भाले की शिकायत पर वलगांव पुलिस ने मारोती कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.