* मध्यप्रदेश शराब छुडाने जा रहे थे शराब पिकर
* धारणी से 7 किलोमीटर दूर ओवटेक के चक्कर में हुआ हादसा
धारणी/ दि.8– मध्यप्रदेश शराब छुडाने के लिए शराब पिकर जा रहे दो युवक सडक हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गए. वाहन ओवरटेक करने की चक्कर में मोटरसाइकिल फिसली थी. यह सडक दुर्घटना धारणी से 7 किलोमीटर आगे घटी. दुर्घटना में घायल हुए दो में से एक युवक के सिर में काफी गहरी चोट लगी है. उसकी हालत नाजूक होने के कारण उपजिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया.
सतिश मनिराम परते (35, भैसदेही, जिला बैतुल), आशिष कुमरे (26, काजलडोह, तहसील चिखलदरा) यह दोनों सडक दुर्घटना में घायल हुए युवकों के नाम है. इसमें से सतिश की हालत नाजूक बताई गई है. बताया जाता है कि, दो मोटरसाइकिल पर 4 लोग मध्यप्रदेश के दहिहांडा गांव में शराब छुडाने जा रहे थे. दो मोटरसाइकिल पर सवार चारों लोगों ने जमकर शराब पी रखी थी. धारणी से 7 किलोमीटर दूर एक मोटरसाइकिल को ओवरटेक करने के चक्कर में सतिश परते का मोटरसाइकिल पर से संतुलन बिगड गया और मोटरसाइकिल से दोनों सडक किनारे गिट्टी पर जा गिरे. जिसके कारण आशिष के चेहरे पर काफी मार लगी, परंतु सतिश के सिर में गहरी चोट आयी है. दोनों को तत्काल धारणी के उपजिला अस्पताल ले जाया गया. जहां दोनों पर प्राथमिक इलाज किया. परंतु सतिश की हालत नाजूक होने के चलते उसे अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया है.