अमरावतीमहाराष्ट्र

बाइक सवारों ने छीनी पर्स

मोतीनगर की घटना

अमरावती /दि. 31– मोतीनगर क्षेत्र में पैदल जा रही युवती के हाथ से पर्स छीनकर बाइक सवार बदमाश भाग गए. पर्स में लगभग 60 हजार रुपए का माल था. जिसमें 20 ग्राम सोने की पोत, दो मोबाइल हैंडसेट और 4 हजार रुपए कैश शामिल थे. शाम के समय लोगों के देखते ही देखते यह घटना हुई. जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत देखी जा रही है. उसी प्रकार यह वारदात पुलिस के लिए भी चुनौतीपूर्ण है.
महिला ने फ्रेजरपुरा थाने में शिकायत दी है. देखा जाए तो 20 ग्राम सोने का मंगलसूत्र आज 1.4 लाख का होता है. ऐन शाम के समय जब सडकों पर भीड रहती है, उस समय घटना पुलिस के लिए चैलेंज मानी जा रही है.

Back to top button