अमरावती

बाइक चोर चढा पुलिस के हत्थे

सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद

चांदूर बाजार-  दि. 18 चांदूर बाजार पुलिस ने कुख्यात मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. काजीपुरा निवासी तनवीर काजी की रात के समय मोटरसाइकिल चोरी हुई थी. इसकी शिकायत मिलते ही पुलिस ने गुप्त सूचना व सीसीटीवी फूटेज के आधार पर कुख्यात चोर पिपलपुरा निवासी मुकद्दर अली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. चोर ने पुलिस के समक्ष चोरी का अपराध कबुल किया. पुलिस ने कुख्यात चोर मुकद्दर अली के पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है.
इन दिनों बाइक चोरी के मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे है, चांदूर बाजार तहसील में भी बडे़ पैमाने पर चोरी की घटनाएं सामने आती रही है, विगत 31 जुलाई को स्थानीय काज़ीपूरा निवासी तनवीर काज़ी की दोपहिया वाहन उनके घर के सामने से रात के समय कोई चोरी कर ले गया, जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई. फिर से विगत रात पिपलपुरा निवासी मुकद्दर अली मुजफ्फर अली की दोपहिया वाहन होंडा शाइन क्रमांक एमएच 27 /सी जे -0072 घर के सामने से चोरी हो गई, सुबह जब घर के सामने बाइक नहीं दिखी तो चोरी होजाने का अंदेशा हुआ, जिसके बाद पड़ोसी के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया जिसमें चोर पूरी तरह चोरी की घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दिया. जिसके बाद मुकद्दर अली ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, सीसीटीवी में चोरी करने वाले युवक की पहचान पिपलपुरा निवासी इसराइल अली अशरफ अली (35 वर्ष) के रूप में हुई. पुलिस ने तुरंत इसराइल अली को उसके घर से गिरफ्तार किया जो बुरी तरह घायल था. पूछताछ करने पर उसने गुनाह कुबूल किया और बताया कि, चोरी की हुई बाइक आसेगांव वाय-प्वाइंट पर है, उसने बताया की विगत रात 3.15 बजे वह चांदूर बाजार से निकला, लेकिन आसेगांव वाय-प्वाइंट पर उसका अपघाट हो गया और वह बाइक वहीं छोड वापिस आ गया. जिसके बाद थाने के एपीआई प्रमोद राउत और महेश काले ने मौके से बाइक को बरामद किया. पुलिस ने इसराइल अली के खिलाफ दफा 379 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस को उम्मीद है कि, आरोपी मुकद्दर अली और भी बाइक चोरी के अपराध में शामिल हो सकता है, पुलिस इस दिशा में कडी पूछताछ कर रही है. मुकद्दर अली के खिलाफ इससे पहले भी कई संगीन अपराध दर्ज है. उसे तड़ीपार भी किया जा चुका है.

Back to top button