बिलाल या अनवर, जय भोले पर फायरिंग मामले में ट्विस्ट
पुलिस बिलाल से कर रही पूछताछ, अनवर की खोज जारी

* फायरिंग मामले का मास्टर माइंड कौन, अभी तय नहीं
* गजब की गोपनीयता भी बरत रही पुलिस
अमरावती/ दि. 7 – विगत दिनों स्थानीय वसंत टॉकिज परिसर स्थित जय भोले पान मटेरियल सेंटर नामक प्रतिष्ठान पर विक्की मंगलानी को खोजते हुए पहुंचे तीन लोगों ने दुकान के भीतर फायरिंग की थी. इस मामले में यद्यपि सिटी कोतवाली पुलिस ने दो घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन इन तीनों आरोपियों को विक्की मंगलानी पर गोली चलाने की सुपारी किसने दी थी. यह पता लगाने में कोतवाली पुलिस अब तक नाकाम साबित हुई है. ज्ञात रहे कि तीनों आरोपियों ने बिलाल नामक व्यक्ति द्बारा खुद को विक्की मंगलानी की सुपारी देने के साथ ही फायरिंग करने हेतु देशी कट्टा व कारतूस भी मुहैया कराने की बात कही थी. परंतु विक्की मंगलानी ने अपने बयान में बिलाल पर कोई संदेश नहीं जताया था. इसी बीच पुलिस द्बारा जांच के दौरान इस गोलीबारी कांड में अनवर नामक एक पेशेवर अपराधी का नाम सामने आया. ऐसे में अब पुलिस ने अनवर की खोजबीन करनी शुरू कर दी है. जो फिलहाल फरार है. इसके चलते अब इस बात को लेकर संदेह बना हुआ है कि आखिर निश्चित तौर पर इस गोलीबारी कांड का मास्टर माइंड बिलाल या अनवर में से कौन है. या फिर कहीं कोई तीसरा ही व्यक्ति तोे इस फायरिंग मामले के पीछे नहीं है.
बता दें कि विगत शुक्रवार की रात 7.30 बजे के आसपास तीन युवकों ने वसंत टॉकिज परिसर स्थित जय भोले पान मटेरियल सेंटर में पहुंचकर दुकान के संचालक विक्की मंगलानी के बारे में पूछा था और जब दुकान पर मौजूद विक्की के पिताजी व चचेरेभाई ने जब विक्की मंगलानी के कहीं बाहर गये होने की जानकारी दी तो उन तीनों युवकों ने दुकान में रखे साज व सामान की फेंकफाक करने के साथ ही गाली गलौच करनी शुरू की थी. साथ ही तीन युवकों में से एक युवक ने अचानक ही पिस्तौल निकालकर दुकान के भीतर एक गोली दाग दी थी. जिसके बाद तीनों युवक बडे ही आराम के साथ मौके से भाग निकले थे. पश्चात कोतवाली पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही तेजी के साथ जांच करते हुए बडनेरा रेलवे स्टेशन से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिन्होंने पुलिस द्बारा की गई पूछताछ मेंं बिलाल नामक एक व्यक्ति का नाम बताते हुए कहा था कि बिलाल ने ही उन्हेें विक्की मंगलानी की सुपारी देते हुए गोली चलाने हेतु देशी पिस्तौल और कारतूस दिए थे. ऐसे में कोतवाली पुलिस ने बिलाल नामक आरोपी को पूछताछ हेतु उठा भी लिया था. परंतु हैरतवाली बात यह रही कि विक्की मंगलानी ने अपने द्बारा दर्ज कराए गये बयान में बिलाल का एक बार नाम नहीं लिया तथा बिलाल को लेकर कोई संदेह भी नहीं जताया. वही इसी बीच पुलिस द्बारा की गई जांच पडताल के दौरान पुलिस रिकार्ड में रहनेवाले अनवर नामक एक पेशेवर अपराधी का भी नाम सामने आया. जिसके चलते पुलिस ने अनवर की खोजबीन करनी शुरू की. लेकिन फायरिंग मामले में अपना नाम सामने आने की जानकारी मिलते ही पुलिस की संभावित कार्रवाई से बचने हेतु अनवर तुरंत ही अंडर ग्राउंड हो गया. जिसकी पुलिस द्बारा अब सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
इस संदर्भ में विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस फायरिंग मामले में पकडे गये तीन आरोपियों की तरह अनवर नामक आरोपी भी मूलत: चांदुर रेलवे का ही रहनेवाला है. हालांकि वह विगत कुछ समय से अमरावती में रह रहा है. अनवर के खिलाफ अमरावती शहर पुलिस में कई अपराधिक मामले भी दर्ज है. साथ ही अनवर ने ही विक्की को धमकाने की सुपारी तीनों हमलावरों को दी गई. इससे संब ंधित कुछ तकनीकी सबूत भी पुलिस के हाथ लगे है. ऐसा पता चला है. लेकिन कोतवाली पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक इस जानकारी को लेकर अधिकृत तौर पर कोई पुष्टि नहीं थी.
* बिलाल से पूछताछ जारी
इस संदर्भ में जानकारी एवं प्रतिक्रिया हेतु संपर्क किए जाने पर सिटी कोतवाली के थानेदार मनोहर कोटनाके ने बताया कि वे खुद इस मामले की जांच कर रहे है और उन्होंने बिलाल नामक संदेहित से पूछताछ की है. जिसे आगे भी जांच व पूछताछ हेतु बुलाया जायेगा. अब तक यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है कि विक्की मंगलानी पर गोली चलाने की सुपारी किसने दी है. परंतु अदालत ने आरोपियों को 9 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी निर्माण में रखने का आदेश जारी किया है.् इस दौरान आरोपियों से की जानेवाली पूछताछ के जरिए पता चलेगा कि इस मामले में मास्टर माइंड कौन है, सुपारी किसने दी थी और षडयंत्र किसने रखा था.
पूरे मामले की चल रही सघन जांच
वहीं पूरे मामले को लेकर जानकारी हेतु संपर्क किए जाने पर शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने दैनिक अमरावती मंडल को बताया कि यह अपने आप में एक बेहद संगीन मामला है. जिसकी पुलिस द्बारा बेहद सावधानी व सतर्कता के साथ जांच पडताल की जा रही है. अब तक जितने भी सबूत हाथ मों आए है. उसके अनुसार मामले की जांच को आगे बढाया जा रहा है और जल्द ही इस फायरिंग कांड में लिप्त सभी आरोपियों को पकड लिया जायेगा. साथ ही सीपी रेड्डी ने यह भी कहा कि गोलीबारी मामले में पकडे गये तीनों आरोपियों द्बारा बिलाल नामक जिस व्यक्ति का नाम लिया गया है. पुलिस उसे संदेहित आरोपी मानकर चल रही है. साथ ही पुलिस जांच के दौरान अनवर नामक जिस पेशेवर अपराधी का नाम सामने आया है. उसकी भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.