अमरावती

ठेका कंपनी व्दारा काम न करने पर भी अदा किया बिल

संबंधित अधिकारी व ठेकेदार की जांच कर कार्रवाई करें

* प्रहारियों की सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के कार्यकारी अभियंता से मांग
अमरावती/ दि.2– सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग की ओर से संबंधित कंपनी को दिये ठेके के काम पूरे न करने पर भी पूरा बिल अदा किया गया. इतना ही नहीं तो निकृष्ट दर्जे का काम भी हुआ है. इस बात को देखते हुए सभी संबंधित अधिकारी व ठेकेदारों की जांच कर कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग को लेकर प्रहार जनशक्ति पक्ष ने सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, संबंधित ठेका कंपनियों को दिये काम ठेकेदार ने पूरे नहीं किये. कुछ जगह निकृष्ठ दर्जे का काम कर विभाग के संबंधित अधिकारियों के साथ कंपनी ने मिलीभगत कर जनता को गुमराह किया है. किसी भी तरह की जांच न करते हुए अंदाजन चेक जारी कर हस्ताक्षर करते हुए पूरा बिल अदा किया गया. जनता को परेशानियों का सामना करना पडता है. ऐसे ठेकेदार व संबंधित अधिकारियों की 15 दिन के अंदर जांच करे और दोषी पाये जाने पर कडी कार्रवाई करे, ऐसा नहीं होने पर तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी भी प्रहारियों ने ज्ञापन के माध्यम से की है.

Related Articles

Back to top button