अमरावती

बिल वसूली व वेतन समय पर, लेकिन समान काम समान वेतन कब होगा लागू?

महावितरण के कंत्राटी कामगारों को सेवा में शामिल करने की संगठना की मांग

अमरावती/दि.16– महावितरण की सेवा यह महत्व की सेवा है. 15 मिनट के लिए यदी बिजली आपूर्ति खंडित हुई तो अनेक दुविधा निर्माण होती है. इस कारण नागरिकों की सेवा-सुविधा के लिए तत्पर रहनेवाले और रात-दिन काम करने वाले महावितरण कंपनी के कर्मचारियों की भी समस्याएं है. कर्मचारियों को समय पर वेतन मिल रहा है, लेकिन पिछले अनेक साल से कंत्राटी कर्मचारियों को सेवा में शामिल करने की मांग कर्मचारियों की तरफ से हो रही है. जिले में महावितरण प्रशासन में 350 ठेका कर्मी है. उन्हें अधिकार का अवकाश, समान काम समान वेतन देने की मांग महाराष्ट्र इस्टेट इलेक्ट्रिसिटी वकर्स फेडरेशन ने की है.

महावितरण में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का वेतन समय पर होता है. लेकिन मिलने वाला वेतन यह काम करने की तुलना में काफी कम है. इस कारण समान काम समान वेतन के आधार पर वेतन मिलना चाहिए. ठेका कर्मचारियों को उनके अनुभव के मुताबिक कायमस्वरुप सेवा में शामिल करने की मांग संगठना की तरफ से की गई है. दिवाली के पूर्व बोनस देने की मांग भी होने लगी है. जिले में महावितरण के कुल 350 ठेका कर्मचारी है. इसमें 300 कर्मचारी टेकनिकल तथा 50 कर्मचारी नॉन टेकनिकल है. इन कर्मचारियों को महावितरण व्दारा कायमस्वरुप सेवा में शामिल करने की मांग की जा रही है.

* दिवाली पूर्व बोनस मिले
ठेका कर्मियों को कायमस्वरुप सेवा में शामिल करने की मांग संगठना की तरफ से अनेक साल से शुरु है. साथ ही अधिकार का अवकाश भी मिलना चाहिए, ऐसा सर्कल अध्यक्ष विजय वावरकर का कहना है. सर्कल सचिव अमोल काकडे ने कहा कि वेतन समय पर होता है और दिपावली के समय सभी कर्मचारियों को पहले ही बोनस दिया जाता है. इसी तरह समान काम समान वेतन भी देना चाहिए.

* वेतन नहीं रुका
शहर में महावितरण में ठेके पर काम करनेवाले सभी कर्मचारियों का वेतन समय पर हुआ है. किसी का भी वेतन रुका नहीं है, ऐसाा रहा तो शिकायत प्राप्त होते ही उचित कार्रवाई होगी.
– आनंद काटकर,
कार्यकारी अभियंता

Back to top button