अमरावतीमहाराष्ट्र

जिला कोषागार कार्यालय में वित्तीय वर्ष के अंत में 300 करोड के बिल का किया निपटारा

देर रात तक चला काम, सभी बहीखाते किए बंद

अमरावती/दि.18– वित्तीय वर्ष के अंत में एक ही दिन में जिला कोषागार कार्यालय में 300 करोड रुपए के बिलो का निपटारा किया. 31 मार्च के पूर्व इस कार्यालय में देर रात तक काम किया गया. साथ ही वित्तीय वर्ष 2023-24 के सभी बहीखाते बंद किए गए. एक दिन में कोषागार कार्यालय को एक हजार से अधिक बिल मिले. पश्चात कार्यालय में एक ही दिन में देर रात तक 300 करोड रुपए के बिल संबंधित विभाग के खाते में जमा कर दिए.

इस वित्तीय वर्ष के अंतिम सप्ताह में शनिवार और रविवार को भी जिला कोषागार कार्यालय शुरु रहने की जानकारी उपजिला कोषागार अधिकारी प्रवीण वाकोडे ने दी. 31 मार्च यह वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन रहने से इस दिन जिला कोषागार कार्यालय में सभी तरह के बिल जमा किए जाते है. जिसके तहत एक ही दिन दोपहर दो बजे तक कार्यालय में 1186 बिल जमा हुए थे. इस कारण इस कार्यालय से संबंधित विभागो को सभी बिल का ऑडीट कर शाम 5.30 बजे तक बिल की रकम संबंधित विभाग के पास भेजने की प्रक्रिया शुरु की गई. देर रात तक यह रकम 300 करोड से अधिक पहुंच गई थी. इस काम में बैंको ने भी कोषागार कार्यालय को सहायता की. जिला कोषागार कार्यालय की तरफ से 31 मार्च को मिली निधि संबंधित विभाग के पास बैंक ने भेजी. इस कारण देर रात तक बैंक का भी कामकाज शुरु रहा. इस बार 31 मार्च रविवार रहते हुए भी बैंक का कामकाज शुरु रहा. क्योंकी सोमवार 1 अप्रैल को बैंक का सॉफ्टवेअर अपडेट होनेवाला था. इस कारण उन्हे रात 12 बजे के पूर्व कोषागार कार्यालय की तरफ से आई हुई रकम संबंधित विभाग को हस्तांतरित करनी पडी, ऐसी जानकारी उपजिला कोषागार अधिकारी ने दी.

Related Articles

Back to top button