अमरावतीमुख्य समाचार

किसानों के लिए वरदान साबित होगा जैविक इंधन प्रकल्प

डॉ. अनिल बोंडे, विधायक प्रताप अडसड की प्रमुख उपस्थिति

…राज्यमंत्री बच्चु कडू

समिध बायोफ्यूल प्रकल्प का उद्घाटन

अमरावती/दी १५- पर्यावरण को बचाने के लिए पूरी दुनिया में वैकल्पिक स्त्रोतों की खोज और अनुसंधान का काम चल रहा है , बायोफ्यूल को 21वीं सदी का फ्यूल कहा जा रहा है। उर्जा के स्वच्छ विकल्पों पर आज सबका ध्यान है पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता कम करते हुए अब बायोफ्यूल याने जैविक ईंधन की ओर भारत ने कदम बढ़ा दिए हैं. इसी क्रम में शिरजगांव कसबा निवासी दो किसान पुत्र संजय टाकरखेड़े व नितिन टाकरखेड़े ने इस कि शुरुआत कि जैव ईंधन व जैविक खाद निर्मिती प्रकल्प का संकल्प रखा जिसका भूमिपूजन दिग्गज नेताओं कि उपस्थिति में किया गया.
 जैव ईंधन और जैविक खाद निर्मिति प्रकल्प एक ऐसी प्रकल्प है जो किसानों को खुश और समृद्ध बनाएगा और उन्हें वित्तीय स्वतंत्रता की ओर ले जाएगा आने वाले वर्षों में जैव ईंधन प्रकल्प किसानों के लिए वरदान साबित होंगा इस तरह का प्रतिपादन राज्यमंत्री बच्चु कडू ने समिध बायोफ्यूल कंपनी के भूमिपूजन समारोह में किया.
समिध क्लीनफ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड चांदूर बाजार तालुका के कोंडवर्धा में 50 करोड़ रुपये की जैव-ईंधन प्रकल्प का निर्माण कर रहा है यह एक ऐसा प्रकल्प है जो किसानों को आर्थिक विकास प्रदान करता है और स्थानीय युवाओं को रोजगार प्रदान करता है  प्रकल्प का शिलान्यास समारोह कोडवर्धा में कंपनी के नियोजित स्थल पर श्रीमती प्रभाताई पंजाबराव तकरखेड़े, कंपनी के ओनर संजय और नितिन ताकरखेड़े की मां द्वारा किया गया था इस दौरान कार्यक्रम को सार्वजनिक करने के लिए शिरजगांव कस्बा स्थित गंगाबाई गणोस्कर विद्यालय में भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया.इस भूमीपूजन समारोह में पूर्व कृषि मंत्री डॉ. अनिल बोंडे, विधायक प्रताप अडसड भा.व संघ के विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष नाना अखरे ने अपना मनोगत व्यक्त किया.पूर्व कृषि मंत्री डॉ. अनिल बोंडे ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि दो भाइयों संजय और नितिन टकरखेड़े ने किसानों के जीवन के उत्थान के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि आधारित उद्योग स्थापित कर परियोजना पर अपनी प्रतिष्ठा बनाई है.आने वाला समय ऊर्जा से भरा है और कल का किसान ऊर्जा का विक्रेता होना चाहिेए. इस समय बड़ी संख्या में किसान और कंपनी के पदाधिकारी मौजूद थे.भुमीपूजन समारोह में प्रमुख अतिथि राज्य मंत्री बच्चू कडू, पूर्व कृषि मंत्री डॉ. अनिल बोंडे, विधायक प्रताप अडसड, भा.व संघ विदर्भ प्रांत के अध्यक्ष नाना अखरे, तालुका के कृषि अधिकारी अंकुश जोगदंड, पं.स सभापति वनमाला गणेशकर, वैभव चव्हाण, किशोर राठौड़, आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button