अमरावती

पीेने के पानी में मिला सडागला पक्षी

डेडीकेटेड कोविड अस्पताल की स्थिति गंभीर

  • पानी की टंकी पर तीन माह से ढ्नकन नहीं

  • बंदर, पशु, पक्षी पीते है पानी

परतवाडा प्रतिनिधि/दि.३० – अचलपुर स्थित डेडीकेटेड कोविड अस्पताल की स्थिति काफी गंभीर है. पिछले तीन माह से यहां लगी पानी की टंकी पर ढक्कन तक नहीं है. यहां पर बंदर, पशु, पक्षी पानी पीते है. इसी पानी की टंकी में एक पक्षी की लाश सडीगली अवस्था में मिली. अस्पताल की लापरवाही से यहां के मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खुलेआम खिलवाड किया जा रहा हैं. कोविड अस्पताल के इस पानी की टंकी के पास एक कुआ है.
कुआ और उसके उपर जलापूर्ति करने वाली पानी की टंकी पिछले ३० वर्षों से है. कुएं में कई पेड और झाडियां उग आयी है. इसी कुएं से डेडीकेटेड कोविड अस्पताल को जलापूर्ति की जाती है. कुएं की सफाई इतने वर्षों में एक बार भी नहीं की गई. इस जगह पर कोविड अस्पताल चार माह पूर्व शुरू किया गया. इसके लिए लाखों रुपए खर्च किया गया. मगर पानी की टंकी बदलने की प्रशासन को फुरसत नहीं मिली. पानी की टंकी पर ढक्कन नहीं है. इस टंकी में पक्षियों की विष्टा, गंदगी, हवा से उडकर आने वाला कचरा होता है. इसके अलावा यही पर बंदर भी पानी पीते है उसी में विष्टा भी करते है. यह गंदगी युक्त पानी मरीजों को पिलाया जाता है. इस बारे में अचलपुर सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग को सूचित भी किया गया था. जब पानी की टंकी में सडी गली अवस्था में पक्षी की लाश मिली तब जाकर टंकी पर ढक्कन लगाने की हलचल शुरु की गई.

Related Articles

Back to top button