अमरावतीमहाराष्ट्र
तेज धूप में पंछी और मनुष्य सभी बेहाल

अमरावती – चिलचिलाती धूप की वजह से क्या पंछी, क्या मनुष्य सभी परेशान हो रहे हैं. मालटेकडी विश्राम भवन के बगीचे में पानी के पाइप के लीकेज से स्नान करता विहग. दूसरे चित्र में शहर का सुनसान पडा प्रमुख मार्ग. तीसरे चित्र में आसमान से बरसती आग से बचाव हेतु सिर और चेहरा ढके लोग.