कल से बिरला ओपन माइंडस् स्कूल का वार्षिकोत्सव

गजानन महाराज के ग्रंथ पारायण से होगा मंगलारंभ

* मंगलवार को होगी चेतन भगत की प्रेरक स्पीच
अमरावती/दि. 20 – रेवसा के गजानन धाम स्थित श्रीमंतयोगी एज्युकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित बिरला ओपन माइंडस् इंटरनैशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव कल 21 दिसंबर को गजानन महाराज के पारायण से प्रारंभ होगा. सबेरे 7 बजे से ही श्रीमती विद्या पडवल विजय ग्रंथ पारायण पाठ कराएगी. आयोजन के लिए शाला में सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. शाला का यह प्रथम वार्षिकोत्सव होने से आयोजकों में अपार उत्साह और समर्पण देखा जा रहा है. यह जानकारी संस्था अध्यक्ष सुधीर वाकोडे ने दी.
* कल गुरु गजानन धाम में महापारायण
वहीं इस आयोजन से पहले 21 दिसंबर को गुरु गजानन धाम परिसर स्थित श्री गुरु गजानन धाम मंदिर में श्री विजयग्रंथ का महापारायण भी आयोजित किया जा रहा है. जिसमें थाने निवासी मखोद्गतवाचक विद्या पडवल (उजवणे) के मार्गदर्शन में 2100 गजानन भक्तों द्वारा श्री गजानन विजय ग्रंथ का श्रद्धापूर्वक पारायण किया जाएगा. ऐसे में कहा जा सकता है कि, 21 से 24 दिसंबर तक श्री गुरु गजानन धाम एवं बिरला ओपन माइंड्स इंटरनैशनल स्कूल में विभिन्न आयोजनों की जबर्दस्त धामधूम रहेगी.
* 22 को अबैकस और वैदिक मैथस् पुरस्कार वितरण
रविवार 22 दिसंबर को दोपहर 4 बजे इंटरनेशनल अबैकस और वैदिक मैथस् परीक्षा के पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षाविद मायास्कर देव सिंह, आईपीएस अधिकारी राकेश कलासागर, पीआर पोटे पाटिल एज्युकेशनल ग्रुप के उपाध्यक्ष श्रेयस प्रवीण पोटे पाटिल विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे.
* 23 दिसंबर को मुख्य कार्यक्रम
सोमवार 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दो सत्र में वार्षिकोत्सव का आयोजन है. जिसमें पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, पूर्व राज्य मंत्री बच्चू कडू, अनाथो के नाथ पद्मश्री शंकरबाबा पापलकर, शिक्षा उपसंचालक नीलिमा टाके-गुल्हाने, सहायक उपसंचालक अनिल नारायण कोल्हे, जिला परिषद की शिक्षाधिकारी प्रिया देशमुख और डॉ. अरविंद मोहरे प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे.
* चेतन भगत 24 को स्कूल में
कई बेस्ट सेलर किताबों के लेखक तथा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रेरक वक्ता चेतन भगत आगामी 24 दिसंबर को अमरावती आ रहे हैं. जिनका रेवसा परिसर में श्री गुरु गजानन धाम स्थित बिरला ओपन माइंड्स इंटरनैशनल स्कूल में शाम 6 से 8 बजे तक इंस्पायरिंग माइंड्स’ नामक प्रबोधनात्मक सेशन होगा. जिसमें चेतन भगत बिरला ओपन माइंड्स इंटरनैशनल स्कूल के विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों सहित आमंत्रित गणमान्यों को संबोधित करेंगे.


* नई पीढी के सर्वांगीण विकास पर ध्यान
उल्लेखनीय है कि, किताबी शिक्षा-दीक्षा के अलावा नई पीढी को हर तरह के ज्ञान व कौशल्य से संस्कारित करने की संकल्पना के तहत श्री गुरु गजानन धाम को साकार करने वाले विख्यात उद्योजक सुधीर वाकोडे ने श्रीमंत योगी एजुकेशनल एंड वेलफेअर ट्रस्ट की स्थापना करते हुए गुरु गजानन धाम परिसर में बिरला ओपन माइंड्स इंटरनैशनल स्कूल की शुरुआत की है. अपनी तरह का यह अनूठा स्कूल अपनी गुणवत्तापूर्ण पढाई-लिखाई के साथ ही विभिन्न तरह की सांस्कृतिक गतिविधियों के चलते अल्पावधि में ही काफी लोकप्रिय हो गया है. इस स्कूल में विगत दिनों ही भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा द्वारा संचालित क्रिकेट अकादमी क्रिक किंगडम की शाखा भी खोली गई, ताकि अमरावती के विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय क्रिकेट के कौशल्य सिखाये जा सके. साथ ही अब बिरला ओपन माइंड्स इंटरनैशनल स्कूल के स्थानीय संचालक सुधीर वाकोडे द्वारा अपने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने हेतु चेतन भगत जैसे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ता को अपनी स्कूल में आमंत्रित किया जा रहा है, जो 24 दिसंबर को शाम 6 से 8 बजे तक बिरला ओपन माइंड्स इंटरनैशनल स्कूल के विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों का अपने विचारों के जरिए उद्बोधन करेंगे.

Back to top button