बिरसा क्रांति दल का 21 को एक दिवसीय ढोल बजाओ जनआंदोलन

न्युक्लेस बजट का मंजूर किया प्रारुप रद्द करने की मांग

* आदिवासी अप्पर आयुक्त कार्यालय के सामने किया जाएगा तीव्र प्रदर्शन
अमरावती /दि. 16– केंद्रीय बजट में मंजूर किया गया अवैध प्रारुप रद्द करने के लिए मंगलवार 21 जनवरी को बिरसा क्रांति दल की तरफ से एक दिवसीय ढोल बजाओ जनआंदोलन स्थानीय आदिवासी अप्पर आयुक्त कार्यालय पर आयोजित किया गया है, ऐसी जानकारी संगठन के विभागीय अध्यक्ष अर्जून युवनाते ने पत्रकार परिषद में दी.
जिला मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में अर्जून युवनाते ने बताया कि, आदिवासी समाज की भौगोलिक परिस्थिति व वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए नई योजना का विकासात्मक प्रारुप आदिवासी समाज के विकास के लिए तैयार करना रहता है. स्थानीय अप्पर आदिवासी आयुक्त कार्यालय ने शासन निर्णय का उल्लंघन कर तथा शासन द्वारा निश्चित नीति के मुताबिक शासन निर्णय पर अमल न करते हुए और सामाजिक आदिवासी संगठन के स्थानीय जनप्रतिनिधि की सूचना व आपत्ति को विश्वास में न लेते हुए परस्पर हमेशा की तरह निश्चित बातों पर ही यह प्रारुप तैयार कर उसे मंजूरी मिलने के लिए अमरावती विभाग में नहीं बल्कि नागपुर विभाग में दिशाभूल करनेवाला उसका विज्ञापन प्रकाशित किया और अवैध प्रारुप गलत मार्ग से मंजूर कर लिया. 8 जनवरी को दिए ज्ञापन पर संबंधित विभाग द्वारा कोई भी कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है. इस कारण यह प्रारुप तत्काल रद्द करने के लिए मंगलवार 21 जनवरी को एक दिवसीय ढोल बजाओ आंदोलन किया जानेवाला है, ऐसी जानकारी देते हुए अर्जून युवनाते ने यह भी कहा कि, प्रतिनियुक्ति वाले अधिकारी और कर्मचारियों पर उनकी आस्थापना पर तत्काल भेजा जाए. पत्रकार परिषद में अर्जून युवनाते के अलावा संजय सोलंके, रोहित झाकर्डे, रजनीकांत सरकुंडे, कमलेश युवनाते, अतुल परतेकी, सुखदेवराव सोलंके उपस्थित थे.

Back to top button