अमरावती/दि.5 – महानगरपालिका में जन्म-मृत्यु विभाग में प्रमाणपत्र प्राप्त करने हेतु भीड लगी रहती है. जिसके चलते नागरिकों को परेशानी का सामना करना पडता है. जन्म-मृत्यु विभाग कार्यालय के सामने लंबी-लंबी कतारे लगी रहती है जिसके कारण प्रमाणपत्र लेने आए महिला, बुजुर्गो को तकलीफ उठानी पडती है. अनेको बार जन्म व मृत्यु के दाखिले में नाम की गडबडी होने के चलते कई बार लोगों को यहां भिजवा दिया जाता है और यहां बार-बार चक्कर लगाने पडते है, कर्मचारी भी नागरिकों से सभ्यता का व्यवहार नहीं करते और वे नागरिकों के साथ बदसलूकी करते है.
इन सभी बातों को देखकर नागरिकों की परेशानी कम हो और तत्काल इन्हें प्रमाणपत्र प्राप्त हो इसलिए जन्म-मृत्यु विभाग जोन निहाय किए जाए ऐसी मांग ग्रीन इंडिया ग्रुप द्बारा मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे से की है. जिसमें इस आशय का निवेदन मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे को ग्रीन इंडिया ग्रुप द्बारा सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि नागरिको को होने वाली असुविधा दूर करने हेतु जोन निहाय जन्म-मृत्यु विभाग बनाए जाए. इस समय ग्रीन इंडिया ग्रुप प्रमुख डॉ. असलम भारती, शाह अब्दुल करीम, हाफिज मोहम्मद अस्लम, मो. शकील मो. जावेद उपस्थित थे.