अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव 10 को

श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ का आयोजन

धामणगांव रेलवे/दि.8-श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रवक संघ द्वारा भगवान श्री महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव इस वर्ष गुरुवार, 10 अप्रैल को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस पावन अवसर पर श्रीमती लालीबाई जैन स्थानक का भूमिपूजन समारोह संपन्न होगा. समारोह का आयोजन जैन समाज द्वारा बड़े ही भव्य स्तर पर किया जा रहा है. कार्यक्रम में सुबह 8.30 बजे जैन श्वेतांबर मंदिर में महाआरती, बजे जैन श्वेतांबर मंदिर से प्रभातफेरी (शोभायात्रा) निकाली जाएगी. 10 बजे श्रीमती लालीबाई जैन स्थानक का भूमिपूजन समारोह एवं नवकार महामंत्र का जाप होगा. भूमिपूजन के लाभार्थी का मान श्रीमती विमलादेवी, भूपेंद्र, रविंद्र छाजेड परिवार ने पाया है.
इस मौके पर भूमिपूजन समारोह में प्रमुख अतिथी विधायक प्रताप अडसड, तहसीलदार अभय घोरपडे, प्रदीप लुनावत, शीतल लुनावत (अमरावती), कोमल बोथरा (अमरावती) उपस्थित रहेंगे. दोपहर 2 बजे जैन श्वेतांबर मंदिर में जन्मकल्याणक पूजा संपन्न होगी. इस स्थानक के निर्माण से जैन समाज की धार्मिक गतिविधियों को एक नया आयाम मिलेगा. समाज के पदाधिकारियों ने सभी से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर इस पावन अवसर की शोभा बढ़ाएं.

Back to top button