अमरावती

शहर में अ.भा. मराठी साहित्य महामंडल के वर्धापन दिन

2 व 3 अक्तूबर को कार्यक्रम का आयोजन

अमरावती/दि.20 – अ.भा. मराठी साहित्य मंडल का 60 वां वर्धापन दिन का आयोजन शनिवार 2 व रविवार 3 अक्तूबर को राजापेठ स्थित होटल ग्रेस इन के संवाद सभागृह में किया गया है. इस कार्यक्रम में ज्येष्ठ समीक्षक डॉ. सुधीर रसाल प्रमुख वक्ता के रुप में उपस्थित रहेंगे. इस बार वर्धापन दिन का यजमान पद विदर्भ साहित्य संघ की अमरावती शाखा को दिया गया है.
2 अक्तूबर की दोपहर 4 बजे आयोजित उदघाटन समारोह मेें साहित्य महामंडल के अध्यक्ष कौतिक ठाले पाटील के हाथों डॉ. सुधीर रसाल का सत्कार किया जाएगा. वहीं अतिथियों का परिचय डॉ. चंद्रकांत पाटील करवाएंगे. संचालन डॉ. रामचंद्र कालुंखे करेंगे.
दूसरे दिन 3 अक्तूबर को पहले सत्र में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे दरमियान प्रा. डॉ. सुधीर रसाल का समीक्षा विषय पर चर्चासत्र होगा. दूसरे सत्र का संचालन डॉ. मीता कांबले व आभार प्रदर्शन माधव पांडे व्दारा किया जाएगा. शाम 5 बजे समापन कार्यक्रम प्राचार्य कौतिक ठाले पाटील की अध्यक्षता में होगा. इस समय डॉ. रसाल अपने मनोगत व्यक्त करेंगे वहीं डॉ. नरेन्द्र चपलगावकर समापन पर भाषण देंगे. संचालन डॉ. मोेना चिमोेेटे व आभार डॉ. अविनाश असनारे व्दारा किया जाएगा.

प्राचार्य राम शेवालकर स्मृति में पुरस्कार वितरण समारोह

शनिवार 2 अक्तूबर की शाम 5.45 बजे प्राचार्य राम शेवालकर स्मृति में पुरस्कार वितरण समारोह होगा. न्यायमूर्ति नरेन्द्र चपलगावकर को डॉ. सुधीर रसाल के हाथों पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. पूर्व विधायक प्रा. बी.टी. देशमुख की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मंच पर कौतिकराव ठाले पाटील, आशुतोष शेवालकर, विदर्भ साहित्य संघ अमरावती शाखा के अध्यक्ष विलास मराठे उपस्थित रहेेंगे. कार्यक्रम का संचालन नितीन भट व्दारा किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button