अमरावती

आइटीआइ में मनाई गांधीजी व शास्त्रीजी की जयंती

चांदूरबाजार/दि.3– चांदूरबाजार आयटीआय में 2 अक्तूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादूर शास्त्री की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य श्रीराम मुले, शिल्प निदेशक सतीश ढेपे व प्रशिक्षणार्थियों ने अपने मनोगत व्यक्त किए.
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्रीराम मुले, सतीश ढेपे, गोपाल गावंडे, चौबेतकर, सागर पुसदकर, अकोलकर, लेंडे, माहुरे, उमप, फुसे, नांदणे, कविता अंधारे, चराटे सहित सैकड़ों प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे.

Back to top button