अमरावतीमहाराष्ट्र

मोर्शी में बडे ही उत्साह से मनाई महामानव की जयंती

विभिन्न स्थानों पर किया गया अभिवादन

मोर्शी/दि.15-भारतीय संविधान के रचियता भारतरत्न डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर की 133 वी जयंती श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संचालित स्थानिक पार्वतीबाई धर्माधिकारी विद्यालय में उत्साह से मनाई गई. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख ने की. प्रमुख अतिथि पूर्व मुख्याध्यापक दिलीप भगत,शिक्षक प्रतिनिधी शुभंगीनी हेडाऊ,वर्षा बावनकर,किरणकुमार वरूडकर,सुनील नागले उपस्थित थे. शैक्षणिक,सामाजिक व आर्थिक समानता के लिए नई पीढी ने डॉ.बाबासाहेबांच्या विचारों की विरासत का जतन करना जरूरी है, ऐसा शुभंगीनी हेडाऊ ने कहा. महिलाओं के सम्मान के लिए हिंदू बिल के माध्यम से बाबासाहेब के अविस्मरणीय कार्यों की जानकारी दिलीप भगत ने विद्यार्थियों को दी. अध्यक्षीय भाषण में श्रीकांत देशमुख ने कहा कि, डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर की प्रगल्भ ज्ञानसाधना के कारण ही सामाजिक परिवर्तन देश में हुआ. कार्यक्रम का संचालन समीर श्रीराव ने किया. प्रस्तावना दुर्गा पाठक ने रखी. आभार ऋतुजा मांडले ने माना. कार्यक्रम दौरान विद्यार्थियों ने अपना मनोगत व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button