अमरावतीमहाराष्ट्र

10 मई को भगवान परशुराम का जन्मोत्सव

विजयरथ संस्थान का आयोजन

* 51 मंदिरों में किया जाएगा एक्वा का वितरण
अमरावती/दि.1– श्रीराम नवमी व हनुमान जयंती के पश्चात आगामी 10 मई को परशुराम जन्मोत्सव पर जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसकी तैयारियां सकल हिंदू संगठनों द्वारा शुरू की जा चुकी है. इसी तरह ग्रीष्मकाल में लोगों को शीतल जल की सेवा मिलने की जिम्मेदारी उठाते हुए परशुराम जयंंती पर विजयरथ संस्थान द्वारा जिले के 51 मंदिरों में एक्वा का वितरण किया जाएगा. शहर में कई प्याऊ है, लेकिन उसमें से अधिकांश बंद पड़े हैं. शहर और ग्रामीण क्षेत्र के हर परिसर में मंदिर देखे जा सकते हैं. जिसमें से कई विख्यात मंदिरों में रोजाना भक्तों की भीड़ रहती है. ऐसे भी कुछ मंदिर है जहां असुविधाओं को देखते हुए मवेशियों को पानी के – लिए सीमेंट की टंकी का वितरण पिछले साल किया गया था. इसी तरह ग्रीष्मकाल में मंदिरों में आनेवाले भक्तों को ठंडे पानी का लाभ मिलने के लिए विजयरथ संस्थान द्वारा 51 मंदिरों में एक्वा मशीन का वितरण किया.

 

Back to top button