12 को श्रीमदजगदगुरू स्वामी रामानंदाचार्य का जन्मोत्सव
विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन
* जोरों-शोरो से की जा रही तैयारियां
कुर्हा/दि. 9– श्री रूक्मिणी विदर्भ पीठ श्री रूक्मिणी मंदिर, तीर्थक्षेत्र अंबिकापुर- कौंडण्पुर में हर साल की इस साल भी श्रीमदजगदगुरू स्वामी रामानंदचार्य राजेश्वरजी माउली सरकार का जन्मोत्सव एवं श्री रूक्मिणी महोत्सव का आयोजन 12 दिसंबर को किया गया है. जिसको लेकर तैयारियां जोरो- शोरों से शुरू कर दी गई है.
11 दिसंबर को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक श्री केसरी धर्मसभा बौध्दिक वर्ग सत्र तथा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक विद्यारंभ संस्कार शाम 6.30 बजे से शाम 7.30 बजे तक कार्यक्रम के अंतर्गत वशिष्ट गंगा महाआरती शाम 7.30 बजे से रात 9.30 बजे तक तथा संकीर्तन भजन रात 9.30 बजे से 11.30 बजे तक माउली जगराता मंंडल यवतमाल के गायक जीतेन्द्र पाखरे रात 11.30 बजे से रात 12 बजे तक भजनों की प्रस्तुति देंगे. श्रीमद जगदगुरू राजेश्वरजी माउली सरकार जन्मोत्सव समारोह 12 दिसंबर सुबह 6 बजे से 7 बजे तक, श्री रूक्मणी माता पूजन प्रात: 8 से 10 बजे तक श्री रूक्मिणी देवी रथ यात्रा निकाली जायेगी. यह आयोजन श्री रूक्मिणी पीठ कौंंडण्यपुर में होगा. जिसमें सभी भाविकों से एवं पैदल दिंडी पथक से निर्धारित समय पर उपस्थित रहने की अपील आयोजकों द्बारा की गई.