अमरावती

शिवधारा आश्रम में कल से स्वामी शिवभजन महाराज का जन्मोत्सव

पांच दिवसीय शिव कथा से होगा प्रारंभ

अमरावती/दि.13– स्थानीय सिंधु नगर स्थित पूज्य शिवधारा आश्रम में हर वर्ष की भांति 1008 सद्गुरु स्वामी शिवभजन जी महाराज जी का जन्मोत्सव शिवधारा महोत्सव इस बार 14 सितंबर गुरुवार से 18 सितंबर तक पांच दिवसीय शिव कथा से प्रारंभ होगा. तथा 18 से 20 सितंबर तक विशेष रूप से संध्याकालीन कार्यक्रम आयोजित किए है. बताते हुए हर्ष हो रहा है कि इस बार शिव महापुराण की कथा श्रावण मास की अमावस्या से प्रारंभ हो रही है और शिव महा पुराण के अनुसार शिव कथा से सभी प्रकार के मनोरथ तो पूरे होते ही हैं और विशेष रूप में फल है कि कथा सुनने वाले की दुर्गति कभी नहीं होती. जिस परिवार पर पितृ दोष लगा हुआ है, कालसर्प दोष लगा हुआ है, पुत्र संतान नहीं हो रही है, आर्थिक कष्ट चल रहे हैं, शारीरिक रोग चल रहे हैं, कन्याओं की मंगनी विवाह में तकलीफ हो रही है या किसी प्रकार की बाधा हो रही है आदि सभी प्रकार के कष्ट का निवारण है शिव पूजन, शिव कथा का श्रवण़
श्रावण मास की अमावस्या के दिन यह कथा प्रारंभ हो रही है. कथा समय दोपहर 4.30 से शाम 7.30 बजे रहेगा एवं यजमानों से विशेष रूप में ओंकारेश्वर से लाए हुए नर्मदेश्वर शिवलिंग से पांचो दिन विशेष पूजा, अभिषेक करवाया जाएगा और अभिमंत्रित यहीं शिवलिंग यजमानों को प्रसाद के रूप में प्रदान किए जाएंगे. शिव महापुराण पोथी पाठ, शिव महापुराण आरती लाभ भी प्राप्त होगा एवं इन पांच दिनों में भगवान शिव पार्वती एवं अन्य कई झांकियां के दर्शन भी होंगे. इस पावन अवसर पर पधारें, यह अनुरोध शिवधारा मिशन फाउंडेशन ने किया है. यजमान बनने के इच्छुकों ने दोपहर के भोजन उपरांत स्नान करके कथा स्थल पर 3 बजे तक बजे पहुंचें. कथा सामग्री एवं नर्मदेश्वर शिवलिंग कथास्थल पर दिए जाएंगे एवं कथा श्रवण लाभ प्राप्त करें, यह आह्वान शिवधारा परिवार कर रहा है.

 

Related Articles

Back to top button