अमरावतीमुख्य समाचार

कैरल सिंगिंग के साथ शुरु हुआ प्रभु येशु का जन्मोत्सव

संत फ्रांसीस जेवियर कैथोलिक चर्च में धूमधाम से मनाया जा रहा क्रिसमस पर्व

अमरावती/दि.25- रविवार की मध्यरात्रि से क्रिस्ती बंधुओं व्दारा प्रभु येशु का जन्मदिन मनाते हुए क्रिसमस पर्व के अवसर पर शहर के विभिन्न चर्च व क्रिस्ती बंधुओं के घरों पर प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया जा रहा है.इसी के चलते इर्विन चौक स्थित सेंट फ्र्रांसीस जेवियर चर्च में भी कैरोल सिंगिंग के साथ प्रभु येशु का जन्मोत्सव बडे ही धूमधाम से मनाया जा रहा है.
प्रतिवर्ष 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक प्रभु येशु के जन्मोत्सव के अवसर पर मनाया जाने वाला क्रिसमस पर्व के चलते 24 दिसंबर की रात 12 बजे के बाद मिसा बलिदान हुआ. इस अवसर पर सेंट फ्रांसीस जेवियर चर्च में कैरोल सिंगिंग आशा है शुभ समाचार सबको सुनाओ लोगो उंचे स्वर में गाओ. नाके- गलियों में जाके येशु आया, प्यार और खुशियां लेकर आया है, जैसे गितों के साथ प्रभु ईशु का जन्मोत्सव मनाते हुए क्रिसमस पर्व के अवसर पर एक दुसरे को बधाईं दी गई.चर्च में रात को सामुहिक प्रार्थना, क्रिस्ती बंधुओं के घर जाकर एक दुसरे का मुंह मिठा कर बधाईयां देने का आयोजन किया गया. चर्च के फादर रामसीन, फादर ओनिल गोंसालविस, फादर अरोकिका स्यामी, फादर क्रिसलर, फादर लॉरेन्स व्दारा सामुहिक प्रार्थना कर क्रिसमस के अवसर पर समाज बंधुओं को मैरी क्रिसमस कहकर शुभकामनाएं दी.

जनप्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर 25 दिसंबर की सुबह चर्च में सांसद नवनित राणा, विधायक सुलभा खोडके, पुलिस आयुक्त नविनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, पूर्व लेडीगर्वनर कमलताई गवई, पूर्व विधायक डॉ. सुनिल देशमुख, कॉग्रेस शहर अध्यक्ष बबलु शेखावत, रिपाई के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजेन्द्र गवई, रामेश्वर अभ्यंकर, मौलाना गौस, सहपुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे, नानकराम नेभनानी, सुरेश रतावा, जितु दुधाने, हिम्मत ढोले, आशिष गावंडे, नरेन्द्र गुलदेवकर सहित आदि ने चर्च पहुंच कर सभी क्रिस्ती बंधुओं को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी.

स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम
प्रतिवर्ष 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक प्रभु येशु के जन्मोत्सव के अवसर पर शहर की ज्ञानमाता हाईस्कूल,हॉलीक्रॉस स्कूल सहित अन्य स्कूलों में क्रिसमस के चलते विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें विद्यार्थियों व्दारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.

सांताक्लॉज पहुंचा सबके घर
क्रिसमस के अवसर पर 25 दिसंबर की पूर्व संध्या पर चर्च के फादर सहित सांताक्लॉज व्दारा विभिन्न परिसरों में रहने वाले क्रिस्ती बंधुओं के निवास पर पहुंचकर क्रिसमस की बधाई देते हुए मिठाई व उपहार भेंट दिए गए.

Related Articles

Back to top button