अमरावती प्रतिनिधि/दि.२४ – मनपा में जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र मिलता है. लेकिन यहां स्वास्थ्य विभाग में बडे पैमाने पर भीड उमडती है. यह भीड टालने के लिए जिस जोन में व्यक्ति रहने वाला है, वहीं से ही उसे प्रमाणपत्र देने का निर्णय लिया गया है, इसलिए जन्म प्रमाणपत्र केवल जोन कार्यालय से ही वितरित किया जाएगा. संपूर्ण जानकारी केवल मनपा मुख्यालय में संकलित की जाएगी, ऐसी जानकारी मनपायुक्त प्रशांत रोडे ने दी. इससे आगे जिस जोन में जन्म अथवा मृत्यु प्रमाणपत्र होगा, वहीं पर वह भेजा जाएगा. यहां से नागरिक संकलित कर सकते है. इसके लिए मुख्यालय में आने की जरुरत नहीं है. जन्म, मृत्यु प्रमाणपत्र का पंजीयन भी मुख्यालय के कम्प्युटर में ऑनलाइन कराया जाएगा. जिसपर वैद्यकिय स्वास्थ्य अधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर होंगे. इसके अलावा मुख्यालय में नागरिकों की भीड भी कम होगी.