अमरावती

कल से तीर्थंकर भगवान स्वामी महावीर का जन्मकल्याणक महोत्सव

सप्ताह भर चलेंगे विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम

* ४ अप्रैल तक भव्य स्वरूप में किया गया है आयोजन
अमरावती / दि.२८– अहिंसा के अवतार भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव सप्ताह २९ मार्च से ४ अप्रैल तक विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा. ४ अप्रैल को बड़े धूमधाम से भगवान स्वामी महावीर का जन्मकल्याणक महोत्सव आयोजित किया है. जैन संस्कार युवा मंच एवं जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन की ओर से तीर्थंकर भगवान स्वामी महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव का आयोजन किया है. जिसके अंतर्गत कई आयोजन किए जा रहे है. बुधवार २९ मार्च को स्व. सुशिलाबाई पारसमलजी मुनोत की स्मृति में अजय मुनोत द्वारा तथा स्व. शांतिदेवी हस्तिमलजी भंसाली की स्मृति में महेंद्र भंसाली द्वारा डफरीन अस्पताल में सुबह ८ बजे मरिजों को फल, ग्लुकोज एवम बिस्किट का वितरण किया जायेगा. जिसके प्रकल्प प्रमुख रितेश पारेख, चंचल गोलेच्छा, अशोक सिंघवी, डा. नितीन बरडिया, जय शाह, शितल बरडिया, सुनीता जांगडा, हर्षा कटारिया, सोल भंडारी रहेंगे. विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार ३० मार्च को इर्विन चौक स्थित इशदया मतिमंद आश्रम में सुबह ११ बजे स्व.गुलाबबाई जुजमलजी भंसाली की स्मृति में विजयराज भंसाली तथा स्व.सौभागबाई संपतराजजी सामरा ऊषा ध्यानचंद सामरा द्वारा मतिमंद बच्चों को भोजन करवाया जाएगा. जिसके प्रकल्प प्रमुख अभिषेक नाहटा, अजय नुकड, आशीष लोढा, मनिष सिंघवी, अंकिता मुनोत, जागृति कटारिया, शोभा मुनोत, अर्चना सिंघवी रहेंगे.
* पीडीएमसी में फल वितरण ३१ को
स्व. यशकरण कुचेरिया एवम स्व. उर्मिला देवी कुचेरिया की स्मृति में शैलेष कुचेरिया द्वारा तथा स्व. सौभागबाई सामरा की स्मृती में हुकूमचंद सामरा द्वारा पीडीएमसी अस्पताल ३१ मार्च को सुबह ८ बजे फल, ग्लुकोज एवमं बिस्किट का वितरण किया जाएगा. यह उपक्रम प्रकल्प प्रमुख रोहित पारेख, जय लुनिया, दीपराज ताथेड, राहूल भंडारी, शुभम बोकरिया, सुदर्शना मुनोत, रानी गांधी, रहेंगे। रेखा सामरा, आरती भंडारी द्वारा लिया जाएगा.
* होलिक्रास निराधार में सामग्री वितरण
शनिवार, १ अप्रैल को स्व. कपूरचंदजी गांधी की स्मृति में हरिश गांधी द्वारा तथा स्व. मेघराजजी गोलेच्छा की स्मृति में रमेशचंद गोलेच्छा द्वारा होलिकास निराधार में लेखन सामग्री, मिठाई तथा बिस्किट का वितरण सुबह ९ बजे किया जायेंगा. वहीं दोपहर १० बजे इर्विन अस्पताल में मरिजों को भोजन का वितरण ज्योती मुणोत द्वारा किया जाएगा. इस उपक्रम के प्रकल्प प्रमुख अजय मुणोत, गौरव मुथ्था, प्रवीण कोचर, मितेश पटवा, मिनाक्षी कटारिया, किरण सकलेचा, रुपा भंसाली, नीशा कटारिया रहेंगे.
* २ अप्रैल को वृद्धाश्रम में भोजन वितरण
रविवार २ अप्रैल को सुबह ११ बजे भानखेडा स्थित मारोश्री वृद्धाश्रम में सुरेखाबेन गिरिषभाई पारेख परिवार तथा शकुंतलादेवी टिकमचंदजी सिंघवी परिवार द्वारा वृद्धों को भोजन तथा थाली सेट का वितरण किया जायेंगा. प्रकल्प प्रमुख हरिष खिवंसरा, हरिष गांधी,
कमलेश सामरा, कुणाल गांधी, अनिता खिवसरा, हेमा गांधी, रितूजा कुचेरिया, प्रतिभा सकलेचा की ओर से यह उपक्रम लिया जाएगा. वहीं शाम ५.३० बजे डफरीन अस्पताल में ज्योती संजय मुणोत द्वारा मरिजों के परिजनों को भोजन का वितरण किया जाएगा. इसके प्रकल्प प्रमुख रितेश पटवा, निखिल गांधी, संजय मुथा, रोषन सुराना, रिना पटवा, मंजू मुणोत, राणी चौधरी, ललिता कात्रेला रहेंगे.
* गौशाला में बोरवले का लोकार्पण ३ को
सोमवार, ३ अप्रैल को सुबह ८ बजे अग्निवेश गौरक्षण संस्था अंतर्गत भगवान महावीर गौमाता परिसर उत्तमसरा में पानी और चारे के लिए श्री. आदी जिन युवक चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई द्वारा गृह टाकी का लोकार्पण तथा स्व. नवरतनमल सोनमल गांधी की स्मृति में जवाहर गांधी द्वारा गौशाला में बोरवेल लोकार्पण होगा. इसके प्रकल्प प्रमुख प्रवीण मुथा, प्रवीण भंसाली, शीतल कोठारी, महावीर भंडारी, प्रीति भंसाली, निशा कंठालिया, सुरेखा समदडिया, मनीषा भंडारी, ऊषा भंडारी रहेंगे.
* ४ को कैरी-पना का वितरण
मंगलवार ४ अप्रैल को भगवान महावीर जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जायेंगी. जिसमें निर्मलकुमार बन्सीलाल बरडिया परिवार द्वारा चोपडा द्वारा कैरी-पना का वितरण किया जाएगा. इस उपक्रम के प्रकल्प प्रमुख संजय मुथा, गिरिष भंसाली, पंकज मुथा, रोषण सुराणा, सागर शहा, रश्मि चोपडा, मधू जैन, श्रृति लोढा, रिता बोकडिया रहेंगे. इसके पश्चात जैन संस्कार युवा मंच द्वारा अंबादेवी गौरक्षण में सुबह ९ बजे चारा वितरण किया. इस समय प्रकल्प प्रमुख भिकमचंद सिंघवी, रमेश मुणोत, राजेश चोरडिया उपस्थित रहेंगे. साथ ही ओसवाल भवन में थायराईड टेस्ट चेकअप तथा गौसेवा रथ का लोकार्पण सुबह ११ बजे किया जाएगा.
* रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसमें मां त्रिशला द्वारा देखे गये १४ महास्वप्न को दिखाना है. रंगोली दो बाय दो फीट की अपने घर में ही बनाना है तथा रंगोली के साथ अपनी फोटो खिंचकर प्रकल्प प्रमुख दीपा कटारिया को ९३७०६५७९४७ इस मोबाईल नंबर पर १ अप्रैल तक भेजना होगा. १५ अप्रैल को नतीजे घोषित किए जाएंगे. उक्त सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहने का आह्वान जैन संस्कार युवा मंच की ओर से अध्यक्ष महेंद्र भंसाली तथा एपीपी जैन महिला फाऊंडेशन की ओर से अध्यक्ष प्रतिभा चोपडा द्वारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button