* अब आंकडा हुआ 953
अमरावती /दि.15– जिले में लडकियों की जन्मदर पिछले वर्ष की तुलना में बढी है. जिससे माना जा रहा है कि, लडकियों के जन्म को लेकर समाज में की जा रही जनजागृति और लोगों की सोेच में परिवर्तन आया है. जिला स्त्री अस्पताल में पिछले वर्ष 9 माह में 8043 लडकियों का जन्म हुआ, जबकि इसी अवधि में 8440 लडके जन्मे.
अधिकृत सूत्रों ने बताया कि, आंकडों से लिंग अनुपात 953 हो जाने का खुलासा होता है. अर्थात जिले में प्रति 1 हजार लडकों पर 953 लडकियां जन्मी है. पहले यहीं आंकडा 946 था. आंकडे देते हुए अस्पताल सूत्रों ने बताया कि, सितंबर में 1091 बेटियां पैदा हुई. तुलना में इस माह बेटों की संख्या 1043 रही.
* महीना निहाय लडके-लडकी का जन्म
महीना लडका लडकी
अप्रैल 789 782
मई 876 781
जून 820 752
जुलाई 1,074 998
अगस्त 782 714
सितंबर 1,043 1,091
अक्तूबर 1,036 993
नवंबर 1,020 983
दिसंबर 1,000 949