अमरावती/दि.12– महेश महिला समिति व्दारा जुलाई माह का जन्मदिन कार्यक्रम गुरुकुल वेद विद्यालय के प्रांगण में लिया गया. आचार्य गुुरुजी किशोरजी व्यास की संकल्पना से साकार एवं एड. अटल के अथक प्रयासों से गुरुकुल की स्थापना की गई है. यहां विभिन्न शहरों से ब्राह्मण कुल के बच्चों के लिए शिक्षा एवं रहने की व्यवस्था की गई है.
सनातन धर्म एवं वेदो के प्रचार व प्रसार के लिए यहां विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान की जाती है. महेश महिला समिति के दल जोश ने अपने धर्म के प्रति दायित्व निभाते हुए इस गुरुकुल में अल्प भेंट देेने का संकल्प लिया. इसे सुषमा मुंधडा, प्रेरणा राठी, जया राठी, सोनिया मुंधडा, मोनिका कासट, सुनीता मंत्री, शंकुतला जाजू, लक्ष्मी कलंत्री, हंसा मुंधडा, मोनिका मुंधडा, सुषमा लढ्ढा, मंजु सादानी, सोनिया मुंधडा आदि दानदातओं ने गुप्त दान देकर पूरा किया. सभी उपस्थित सदस्यों के हाथों गुरुकुल के सभी विद्यार्थियों को धोती, उपर्णा, फल एवं खीर-पुरी का भोजन करवाया गया. कार्यक्रम में संचिता राठी, प्रीति लाहोटी, कांता बंग, सरोज मालपानी, अरुणा चांडक, ज्योति बंग उपस्थित थे. गुरुकुल के सभी विद्यार्थियोें ने इस अवसर पर दानदाताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए मंगलगीत सुनाए. साथ ही रामरक्षा स्त्रोत एवं वेदों का भी पठन किया. समिति की अध्यक्षा सुषमा मुंधडा एवं सचिव प्रेरणा राठी ने सभी का आभार माना.