गाडगे बाबा के संदेश कृति से भाउसाहेब को जयंती अभिवादन
शिवसंस्था शोभायात्रा में गाडगे बाबा मंडल का सेवा कार्य
* एम्बुलेंस व पानी वितरण की दी सेवा
दर्यापुर/दि.28– विगत 15 वषोा से अपने परंपरागत जलसेवा में एम्बुलेंस सेवा का समावेश कर गाडगे बाबा की दशसूत्री के संदेश कृति से शिक्षा महर्षि डॉ.भाउसाहेब देशमुख को 125 वीं जयंती पर गाडगे बाबा मंडल ने अभिवादन किया गया. दर्यापुर में एक महाविद्यालय व तीन स्कूल है. इन चारों संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.पंजाबराव देशमुख के जयंती दिन पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में करीब पांच हजार से अधिक लोग सहभागी हुए थे. इन सभी को जलसेवा देने का नियोजन किया गया था. चारों संस्था के संस्थाप्रमुख, प्राचार्य, मुख्याध्यापक सहित शिवाजी शिक्षण संस्था के स्थानीय आजीवन सदस्यों को पौधा देकर मंडल के सदस्य प्रा.डॉ.अमित गावंडे, सरपंच बापूसाहेब कोरपे, प्राचार्य गोपालराव बारब्दे, वसंतराव बारब्दे ने कार्यस्थल पर स्वागत कर पालकी पूजन किया. मंडल को स्व.सतिश हावरे स्मृति प्राप्त एम्बुलेंस की सेवा शोभायात्रा में दी गई. इस सेवा कार्य में रघुनाथ पाचुरकर, गणेश कंगले, राजे ठाकरे, गणेशपुरे, राजेश पेढेकर का सहयोग मिला. कृषि उपज बाजार समिति दर्यापुर तथा डॉ.पंजाबराव बैंक अमरावती के संचालक, सरपंच-क्रीडा शिक्षक अनिल भारसाकले ने मंडल के सदस्य के तौर पर छात्रों को पानी वितरण कर सेवा कार्य में योगदान दिया. चारों शिक्षण संस्था ने इस कार्य के लिए गाडगे बाबा मंडल का आभार माना.