डॉ. नितिन धांडे को जन्मदिन की दी बधाई
लायन्स क्लब अमरावती प्रीमियम ने किया सम्मान

अमरावती/दि.12-लायन्स क्लब अमरावती प्रीमियम ने उनके सम्माननीय सदस्य, विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष तथा भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारणी सदस्य डॉ. नितिन धांडे को जन्मदिन के उपलक्ष्य में पौधा देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर डॉ. धांडे को पुष्पगुच्छ देकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. इस समय लायन्स क्लब अमरावती प्रीमियम के सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत राठी, राजेंद्र जाधव, डॉ. निक्कू खालसा, प्रेसिडेंट राहुल चड्ढा, सचिव ऋषभ चांडक, कोषाध्यक्ष अरुण कालबांडे, रतनदीप सिंघ बग्गा, हर्षद जावरकर, मनीष दारा, रोहित खुराना, राज सिंघ छाबड़ा, आशीष पेटे, पराग लखोटिया, संजय देशमुख, रविश सरवैया उपस्थित थे.