उत्तमसरा में कल से बिटस्तरीय प्राथमिक शालेय खेल महोत्सव
तीन केंद्र के 200 खिलाडी होंगे सहभागी

भातकुली/दि.28– पंचायत समिती भातकुली अंतर्गत भातकुली परिक्षेत्र के जि.प.प्राथमिक शालेय क्रीडा महोत्सव का 29 व 30 दिसंबर को जि.प.प्राथमिक शाला उत्तमसरा में आयोजन किया है. इस खेल महोत्सव में गणोरी,भातकुली व आसरा केंद्र के 200 विद्यार्थी सहभागी होंगे. क्रीडा महोत्सव का उद्घाटन शुक्रवार 29 दिसंबर को सुबह 11 बजे उत्तमसरा के सरपंच धमेंद्र मेहरे के हाथों होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला व्यवस्थापन समिती के अध्यक्ष कैलास रंगारी करेंगे. इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भातकुली पं.स.के गटविकास अधिकारी डॉ.प्रफुल्ल भोरखडे, गटशिक्षाधिकारी दीपक कोकतरे, सहा.गटविकास अधिकारी प्रल्हाद तेलंग, उपसरपंच संगीता मानकर,उपाध्यक्ष सविता जुनघरे, प्रमुख अतिथी के रूप में शिक्षा विस्तार अधिकारी संतोष घुगे, शा.पो.आहार अधीक्षक नरेंद्र गायकवाड, शा.व्य.समिती के अध्यक्ष प्रविण शेवतकर और जि.प.माध्यमिक शाला के मुख्याध्यापक लोमेश खैरकर उपस्थित रहेंगे. इस खेल महोत्सव में समूह व व्यक्तिगत स्पर्धा ली जाएगी. पुरस्कार वितरण व समापन समारोह 30 दिसंबर को दोपहर 3 बजे गटशिक्षाधिकारी दीपक कोकतरे की उपस्थिति में होगा. बाल खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए उपस्थित रहने का आह्वान गणोरी केंद्र की केंद्र प्रमुख निता सोमवंशी, भातकुली के शैलेंद्र दहातोंडे, आसरा केंद्र के किशोर रुपनारायण तथा उत्तमसरा शाना व्यवस्थापन समिती के सदस्य, सभी मुख्याध्यापकों ने किया है.